महम चौबीसी के ऐतिहासिक चबूतरे पर भूख हड़ताल पर बैठे विधायक कुंडू

रोहतक : कृषि कानूनों के विरोध में निर्दलीय विधायक बलराज कुंडू ने महम चौबीसी के ऐतिहासिक चबूतरे पर भूख हड़ताल कर किसान-मजदूर न्याय युद्ध का आगाज किया। कुंडू ने किसान संगठनों एवं महम चौबीसी और तपों एवं खापों के प्रधानों से बैठक की। इसमें निर्णय लिया गया कि बरोदा समेत पूरे प्रदेश में किसानों के लिए आंदोलन चलाया जाएगा। महम चौबीसी के चबूतरे पर रोजाना 11 लोग अनशन रखेंगे। इनमें 6 महम और 5 अन्य जिलों के होंगे।
आंदोलन को स्वराज इंडिया पार्टी के संयोजक योगेंद्र यादव के अलावा, आप के राज्यसभा सांसद सुशील गुप्ता, यूपी में सपा विधायक, अखिल भारतीय किसान उत्थान मंच के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मजाहिर राणा, राष्ट्रीय महासचिव बलबीर सिंह मान, राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी मुस्तकीम हसन, राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय महासचिव नवाब अशरफ अली खान, कैराना उत्तर प्रदेश के समाजवादी पार्टी के विधायक नाहीद हसन, दिल्ली सरकार के पूर्व मंत्री संदीप वाल्मीकि व अन्य ने समर्थन दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *