अब हरियाणा में 1200 रुपये में होगा कोरोना टेस्ट
चंडीगढ़ : राज्य सरकार ने कोरोना टेस्ट के रेट और कम कर दिए हैं। सरकारी अस्पतालों में यह टेस्ट मुफ्त हो रहा है। प्राइवेट अस्पतालों एवं लैब के लिए सरकार ने अब कोरोना टेस्ट के लिए 1200 रुपये तय कर दिए हैं। सरकार ने वर्तमान में टेस्ट में 400 रुपये की कटौती की है। शुरुआत में प्राइवेट अस्पताल एवं लैब द्वारा इस टेस्ट के 4500 रुपये लिए जा रहे थे। बाद में सरकार ने इसे कम करके 2600 रुपये कर दिया। इसके बाद फिर से रेट में कटौती करते हुए टेस्ट के लिए 1600 रुपये तय किए गए। अब फिर इसमें कमी हुई है।
प्रदेश में कोरोना के पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 1 लाख 31 हजार 597 हो गई है। प्रदेश में रिकवरी रेट भी 88.83 प्रतिशत हो गया है। अभी तक 1 लाख 16 हजार 716 मरीज ठीक हो चुके हैं। 24 घंटे में 1245 नये पॉजिटिव केस सामने आए वहीं इस अवधि में 1678 मरीज ठीक हुए हैं। प्रदेश में 24 घंटों के दौरान 19 और लोगों की मौत हुई है। हिसार में 3, गुरुग्राम, फरीदाबाद, फतेहाबाद, पानीपत, करनाल, यमुनानगर व जींद में 2-2 तथा अम्बाला व पंचकूला में 1-1 में महामारी से 1-1 व्यक्ति की जान गई है। मरने वालों की संख्या 1497 हो गई है।
अब तक फरीदाबाद में 223, गुरुग्राम में 176, करनाल में 109, यमुनानगर में 110, अम्बाला में 97, कुरुक्षेत्र में 92, पानीपत में 90, पंचकूला में 87, हिसार में 69, रोहतक व सिरसा में 64-64, सोनीपत में 45, कैथल में 44, फतेहाबाद में 42, भिवानी में 36, जींद में 38, रेवाड़ी में 31, झज्जर में 26, नूंह में 23, पलवल में 16, महेंद्रगढ़ में 8 तथा चरखी दादरी में 7 की मौत हो चुकी है ।