स्कूल खुलने के साथ ही फीस बढ़ाने लगे प्राइवेट स्कूल, पेरेंट्स ने किया प्रदर्शन

गुरुग्राम : प्राइवेट स्कूल प्रबंधकों द्वारा स्कूल खुलने के साथ ही फीस बढ़ाने और पेरेंट्स को परेशान करना शुरू कर दिया है। गुरुवार को एक बार फिर एक प्राइवेट स्कूल प्रबंधन के खिलाफ पेरेंट्स ने जमकर प्रदर्शन किया। पेरेंट्स का आरोप था कि स्कूल प्रबंधन द्वारा उनके पास मैसेज भेजकर बढ़े हुए शुल्क के साथ फीस जमा करने की मांग की जा रही है।
ऐसे में मानसिक रूप से परेशान हो रहे हैं। जबकि हाई कोर्ट के आदेश के अनुसार केवल ट्यूशन फीस ही पेरेंट्स को जमा करने के लिए कहा गया है। ऐसे में पेरेंट्स ने गुरुवार को करीब दो घंटे तक स्कूल के बाहर प्रदर्शन किया। वहीं स्कूल प्रबंधन का कहना है कि वे पेरेंट्स के साथ शुक्रवार को बातचीत करेंगे। गुरुवार का सेक्टर -51 निरवाना सिटी स्थित लोटस वैली स्कूल के खिलाफ पेरेंट्स ने जमकर प्रदर्शन किया। दरअसल स्कूल प्रबंधन हाईकोर्ट के आदेशों की अवहेलना कर बार-बार एक्सट्रा चार्जेज की मांग कर रहा है। इसके लिए पेरेंट्स को मैसेज भेजे जा रहे हैं। जबकि शिक्षा विभाग द्वारा जारी पत्र के अनुसार ऑनलाइन कक्षाओं के लिए स्कूल सिर्फ ट्यूशन फीस की मांग कर सकते हैं।
पेरेंट्स का कहना है कि वे समय-समय पर ट्यूशन शुल्क जमा करते रहे हैं। बावजूद इसके स्कूल द्वारा एनुअल चार्ज, ट्रांसपोर्ट चार्ज, डेवेलपमेंट चार्ज आदि की मांग की जा रही है। जबकि करीब 11 महीने तक प्राइवेट स्कूलों में पढ़ाई नहीं हुई और नाममात्र ही ऑनलाइन पढ़ाई कराई गई है। इसके विरोध में पेरेंट्स सुबह 11 बजे ही स्कूल परिसर में पहुंचे। अभिभावकों को स्कूल में प्रवेश नहीं दिया गया। सुरक्षा के मद्देनजर पुलिसकर्मी भी मौके पर मौजूद रहे। पुलिसकर्मियों के पहुंचने के बाद प्राचार्या ने अभिभावकों से शुक्रवार को बात करने का आश्वासन दिया है।