हरियाणा में एक और गायिका की हत्या, सीएम के गांव में मिला शव !

रोहतक : चार दिन पहले लापता हुई कलानौर की भजन गायिका ममता शर्मा (39) की किसी ने गला काटकर हत्या कर दी। वीरवार दोपहर बाद उसका शव सीएम के गांव बनियानी के नजदीक गन्ने के खेत में दबा मिला। ममता के बेटे ने 16 जनवरी को कलानौर थाने में ममता के लापता होने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। बता दें 4 महीने के अंदर ये दूसरी गायिका की हत्या है।
कलानौर निवासी भारत ने 16 जनवरी को कलानौर थाने में शिकायत दी कि उसकी मां ममता शर्मा भजन गायिका है। 14 जनवरी को वह सुबह साढ़े 8 बजे अपने साथी कलाकार मोहित के साथ कार में सवार होकर घर से गई थी। रास्ते में लाहली गांव के पास एक कार मिली, जिसमें सवार दो युवकों ने कहा कि ममता उनकी परिचित है। इसके बाद ममता दूसरी कार में बैठ गई। कहा कि, एक घंटे बाद रोहतक के पुराने बस स्टैंड पर मिलना, जहां से गोहाना स्थित गोशाला में होने वाले प्रोग्राम में जाना है। इसके बाद ममता का कोई सुराग नहीं लगा।
पुलिस अभी ममता शर्मा के लापता होने की जांच कर रही थी कि दोपहर बाद सूचना मिली कि बनियानी गांव के नजदीक गन्ने के खेत में एक महिला का शव पड़ा है। ममता का गला तेजधार हथियार से काटा गया है। साथ ही उसके मुंह से भी खून आया हुआ था। जबकि ममता के कानों की बाली, गले में सोने की चेन और तीन सोने की अंगूठी सही सलामत मिली हैं। ऐसे में पुलिस का मानना है कि वारदात परिचित लोगों ने ही अंजाम दी गई लगती है। अगर लूटपाट के लिए वारदात होती तो जेवरात गायब मिलते।
बता दें कि अक्टूबर 2017 में हरियाणवी फोक सिंगर और डांसर हर्षिता दहिया (20) की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। सोनीपत के रास्ते में एक कार ने उनकी गाड़ी को ओवरटेक करके रोका और फिर दो लोग बाहर आए। हर्षिता दहिया के दोस्तों को भाग जाने के लिए कहा। इसके बाद नजदीक से हर्षिता को चार गोलियां मारी।