बच्चों को संस्कार के साथ धर्म रक्षा की शिक्षा देनी होगी : स्वामी सुशील गिरी सच्चिदानंद जी महाराज
पटौदी (नरेश शर्मा) : हम अगर चाहते हैं कि भारत एक बार फिर अंखड बने तो हमें अपने बच्चों को संस्कारवान, चरित्रवान और धर्म की रक्षा करने की शिक्षा देनी होगी। भारत विश्वगुरु था आज फिर से इसे विश्व गुरु बनाने की परिकल्पना को साकार करने के लिए प्रयास शुरू करने की जरूरत है अगर हम नही तो हमारी आने वाली पीढ़ियां अखंड भारत में सांस ले यह हम सब के जीवन का उद्देश्य होना चाहिए। यह बात वीरवार को हेलीमंडी में चल रही भागवत कथा के दौरान स्वामी सुशील गिरी सच्चिदानंद जी महाराज ने कही। इस अवसर पर बाहर से आए साधु समाज ने कथा वाचक देवेश कृष्ण शास़्त्री को अपना आशिर्वाद भी दिया।
स्वामी सुशील गिरी जी महारा ने आगे कहा कि भारत सैकड़ों वर्षों तक गुलाम रहा बाहरी आताताईयों ने जमकर लूटा इतना ही नहीं हिंदू धर्म को मिटाने के बहुतेरे प्रयास किए गए लेकिन हिंदू ने मिटा है और न ही कभी मिट सकता है। बस अब समय आ गया है जातिवाद के जहर से ऊपर उठकर देश का नव निर्माण करें।
कथा वाचन के दौरान देवेश कृष्ण शास्त्री ने सुदामा चरित्र का किया वर्णन करते हुए कहा कि मित्रता में न कोई ऊंच होता हैए न कोई नीचाए न कोई ऐश्वर्यशाली होता है और न ही दरिद्र। मित्रता समानता की द्योतक है। जिससे विचारए व्यवहार मेल खाए उसी से मित्रता होती है। इन्हीं सब प्रकृतियों को समझना हो तो प्रभु श्रीकृष्ण और सुदामा की मित्रता के प्रसंग को देखना चाहिए। मित्र का यह दायित्व है कि वह कष्ट में पड़े अपने मित्र की सहायता करें उसका सहयोग करे।
अत्यंत निर्धन होने के बावजूद जब सुदामा भगवान कृष्ण के महल पहुंचते है तो उनका दशा देख कर कृष्ण की आंखों में आंसू आ जाते है। अपनी रानियों के साथ सुदामा के पांव धोकर कृष्ण ने अपने बाल सखा के प्रति आदर भाव प्रदर्शित करते हुए सच्ची मित्रता का भाव प्रदर्शित किया। कृष्ण ने विश्वकर्मा को आदेश देकर सुदामा के गांव में महल बनाया।
इस अवसर पर मंहत कल्याण गिरी जी महाराज, महंत कृष्ण गिरी जी महाराज, पूर्ण गिरी, हरी गिरी महराज, हरिश कुमार, अनिल कश्यप, मुलकराज, सुधीर मुद्गिल, ललित कुमार, नरेश पिंटू, सुरेंद्र गर्ग, डाक्टर भारत भूषण, विकास कुमार सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद थे।