अवैध कालोनी काटने के मामले में 16 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज, आरोपियों में 3 मृतक भी !
फर्रुखनगर (नरेश शर्मा) : जिला नगर योजनाकार विभाग गुरुग्राम द्वारा फर्रुखनगर थाने में अवैध कालोनी काटने के मामले में 3 मृतकों, 1 पालिका पार्षद सहित 16 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है। जिससे मामला चर्चा का विषय बना हुआ है कि आखिर पुलिस 3 मृतकों को कैसे गिरफ्तार करके अदालत में पेश करेगी।
बतां दे कि जिला नगर योजनाकार एन्फोर्समेंट आरएस बाट ने 19 फरवरी 2021 को फर्रुखनगर में विशेष तोडफोड अभियान चला कर अवैध कालोनियों में मकानों, प्लाटों की डीपीसी तथा प्रॉपर्टी डीलरों के आफिसों पर तोडफोड करके उन्हे जमीनदौज कर दिया था। उसके बाद 24 फरवरी 2021 को उन्होंने थाना फर्रुखनगर में कालोनी काटने और जमीन मालिकों के खिलाफ मामला दर्ज करा दिया। दी गई शिकायत में 16 नामजदों में दीन दयाल, केशव दयाल, कमला देवी की मृत्यु हो चुकी है। जो लोगों के बीच चर्चा का विषय है कि क्या मुकदमा दर्ज कराने से पहले उन्होंने या उनकी टीम द्वारा तहकीकात नहीं की गई।
एफआईआर में नपा पार्षद मुकेश सैनी, धर्मेंद्र मांकडौला, जय प्रकाश, राधे श्याम, दिनेश, सुरेश, मंजूबाला, शशिबाला, इंदुबाला, अंजुबाला, कैलाश चंद, कुशल चंद, उमेश आदि के नाम भी शामिल है।