मेवात में आईपीएल पर सट्टा, चार गिरफ्तार
मेवात : जिला नूंह पुलिस ने आईपीएल क्रिकेट मैच पर सट्टा लगाते हुये 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया | वार्ड नं0 15 फिरोजपुर झिरका में किंगस ईलेवन पंजाब VS मुंबई इंडियन के बीच खेले गये क्रिकेट मैच पर सट्टा लगाने का धंधा चल रहा था जब पुलिस ने छापेमारी कर 4 युवकों को गिरफ्तार किया । पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 37,740 रुपये नकद, 16 फोन, एक LED 24 इंच, एक रजिस्टर व अन्य सामान बरामद किया ।
पुलिस को गुप्तचर द्वारा सुचना मिली की बदरुद्दीन पुत्र जुम्मा निवासी वार्ड नं0 15 फिरोजपुर झिरका IPL का मैच दिखाकर सट्टा खिलवाने का काम करता है जो आज भी अपने घर पर किंगस ईलेवन पंजाब VS मुंबई इंडियन IPL, T-20 मैच पर LED चलाकर सट्टा खिला रहा है । इस सुचना को पाकर पुलिस टीम ने उक्त स्थान पर दबिश देकर IPL, T-20 क्रिकेट मैच पर सट्टा लगाते हुये 4 युवकों को मौका से काबू कर लिया । गिरफ्तार किये गये लोगो की पहचान शौकिन पुत्र मंगतू, बदरुद्दीन पुत्र जुम्मा, सोनू उर्फ राहुल पुत्र लक्ष्मी नारायण व तालीम पुत्र जाकिर निवासियांन फिरोजपुर झिरका जिला नूंह के रुप में हुई । आरोपियों के खिलाफ थाना फिरोजपुर झिरका में मामला दर्ज कर लिया है।