चीन के थीम पार्क में भीषण आग, 13 लोग जिन्दा जले
नई दिल्ली, एजेंसी : चीन में 8 दिन के राष्ट्रीय अवकाश के पहले दिन एक थीम पार्क में आग लगने से 13 लोगों की मौत हो गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। आपात प्रबंधन मंत्रालय ने बताया कि शांक्सी प्रांत के ताइयुआन शहर के बाहरी इलाके में बने ‘ताईताईशन थीम पार्क’ में बृहस्पतिवार को बर्फ की लालटेन और बर्फ की मूर्तियों के एक प्रदर्शनी हॉल में आग लग गई। ‘शिन्हुआ’ समाचार एजेंसी ने एक अधिकारी के हवाले से बताया कि अन्य 15 लोग घायल हुए है, जिनकी हालत स्थिर है। इस छुट्टियों के दौरान लाखों लोगों के चीन में यात्रा करने की उम्मीद है, जिससे कोविड-19 से प्रभावित अर्थव्यवस्था के थोड़ा बेहतर होने की संभावना है। मंत्रालय ने बताया कि राज्य परिषद की कार्य सुरक्षा समिति मामले की जांच करेगी।