55 निरंकारी भक्तों ने किया रक्तदान

गुरुग्राम : रक्त की मांग को देखते हुए संत निरंकारी मिशन ने आज रक्तदान शिविर का आयोजन किया। इसमें 55 निरंकारी भक्तों ने स्वेच्छा से अपना रक्तदान किया। कोरोना महामारी के कारण गुरुग्राम शहर में रक्त की आवश्यकता के मध्य नजर सिविल अस्पताल के विशेष आग्रह पर संत निरंकारी मिशन द्वारा है यह रक्तदान शिविर लगाया गया।
संत निरंकारी चैरिटेबल फाउंडेशन के तत्वावधान में आयोजित इस रक्तदान शिविर का उद्घाटन संत निरंकारी मण्डल के उप प्रधान एवं सेवादल के मेंबर इंचार्ज वी डी नागपाल ने किया। इस अवसर पर केन्द्रीय सेवादल अधिकारी उप मुख्य संचालक (प्रशासन) जीपी चड्डा, दिल्ली साउथ के जोनल इंचार्ज एमसी नागपाल एवं सिरसा के क्षेत्रीय संचालक रमन नागपाल भी उपस्थित रहे।
रक्तदान की शुरुआत में सेवादल संचालक कुलदीप एवं शिक्षक पुष्पेंद्र के नेतृत्व में सभी उपस्थित निरंकारी सेवादल के बहन-भाइयों ने मिलकर प्रार्थना की। मुख्य अतिथि वी डी नागपाल जी द्वारा दिए गए सतगुरु माता सुदीक्षा जी महाराज के पावन आशीर्वाद के बाद रक्तदान प्रारंभ हुआ।
संत निरंकारी मण्डल के उप प्रधान वी डी नागपाल ने सद्गुरु माता सुदीक्षा जी महाराज के आदेशों पर रक्त दान करने वालों को बधाई दी। मिशन के भक्तों द्वारा रक्तदान करके सतगुरु के कथन कि ‘रक्त नाडियों में बहे, नालियों में नहीं’ का व्यवहारिक रूप से पालन किया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *