1989 में फर्जी दस्तावेजों से हरियाणा पुलिस में हुआ भर्ती, अब खुला राज !
चंडीगढ़ : सेक्टर-23 स्थित चंडीमदिर पुलिस थाने में एक धोखाधड़ी का मामला सामने आया है जिसमें हरियाणा पुलिस के टेलीकॉम विंग के डीएसपी की इंक्वायरी रिपोर्ट के आधार पर एक एएसआई पर मामला दर्ज किया गया है।
सीएम विंडो पर किसी ने शिकायत देकर बताया कि टेलीकॉम विंग में तैनात एएसआई धर्मपाल मैट्रिक पास ही नहीं है। उसने सरकारी नौकरी पाने के लिए डिपार्टमेंट से झूठ बोला है। वहीं, उसने जो दस्तावेज भी जमा करवाए थे, वे भी गलत थे। जिसके चलते टेलीकॉम डिपार्टमेंट के डीएसपी प्रेम कृष्ण कुमार को जांच करने के लिए कहा गया। जिसके आधार पर जांच की गई और उस जांच रिपोर्ट के आधार पर अब मामला दर्ज किया गया है। जिसके चलते आईपीसी की धारा 420, 467, 468, 471 के तहत मामला दर्ज किया गया है। डीएसपी की ओेर से की गई जांच रिपोर्ट के अनुसार सामने आया है कि 1989 में धर्मपाल ने पुलिस में नौकरी ज्वाइन की थी।
कॉस्टेबल की नौकरी ज्वाइन करने के दौरान बताया था कि उसने मैट्रिक भिवानी बोर्ड से पास किया है। इस मामले में जांच की गई, तो उसने अपने बयानों में बताया कि उसने मैट्रिक दिल्ली ओपन बोर्ड से पास की है। जबकि पहले उसने भिवानी बोर्ड का जिक्र किया था। ऐसे में दस्तावेजों के आधार पर भी धर्मपाल अपने सर्टीफिकेट को सही साबित नहीं कर पाया। जिसके बाद चंडीमंदिर पुलिस थाने में केस दर्ज किया गया है।