दहेज़ में 5 लाख रूपए, गाड़ी मांगी, पुलिस ने दर्ज किया मामला !

पटौदी (नरेश शर्मा) : दरापुर निवासी एक युवती ने अपने पति सहित परिवार के 8 लोगों के खिलाफ दहेज के प्रताड़ित और मारपीट करने की शिकायत दर्ज कराई है। पीड़िता का आरोप है कि दहेज में उसके परिजनों से 5 लाख रूपए तथा गाड़ी मांगी गई थी जो उसके पिता नहीं दे सके। पुलिस ने पीड़ित के ब्यान पर विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी है। पीड़िता की शादी को 7 वर्ष हो गए हैं तथा वो पिछले कई वर्षों से अपने ही मायके में रह रही है।
पुलिस में दी शिकातय में प्रिया ने कहा है कि उसका पति भारत ससुर राजेन्द्र कमलेश सास, जितेन्द्र उर्फ लल्ला देवर व उसकी नंनदों तथा नंदोइ ने मिलकर उसके साथ मारपीट की तथा बार बार दहेज की मांग की।
पीड़िता के मुताबिक “मेरी शादी में मेरे पिता जी ने अपनी हैसियत से बढ़चढ़ कर रिस्तेदारों व यार दोस्तों से उधार लेकर लगभग 16 लाख रुपये मेरी शादी में लगाये। मेरी शादी के 2 दिन बाद ही मेरे पति, मेरी सास कमलेश ननद कोमल व सीमा मुझे घटिया सामान का ताना देने लगी और मुझसे एक गाड़ी व 5 लाख रूपये नगद की मांग करने लगे और मुझे मेरी शादी में हुए खर्च के भी ताने देने लगे। एक नेग पर फिर से 60 हजार रुपये खर्च कर उन्हें मनाने की कोैशिश की गई। दहेज में दिया हुआ खाली गैस सिलेंडर भी मेरे ससुर ने मेरे पिता से भरवाया”,| पुलिस मामले की जांच कर रही है।