जनता मांगे उप मंडल फर्रुखनगर : जरुरत बन गया है उप मंडल का दर्जा !

फर्रुखनगर (नरेश शर्मा) : उप मंडल इलाके के उत्थान के लिए बहुत ही कारगर साबित होगा। जनता द्वारा किया जा रहा प्रयास बहुत ही सराहनीय है। इस मुहिम को अंजाम तक पहुंचाने के लिए सांसद राव इंद्रजीत सिंह, विधायक सत्यप्रकाश जरावता, विधायक राकेश दौलताबाद द्धारा मुख्यमंत्री मनोहर लाल खटटर को पत्र लिखना इस बात का प्रमाण साबित होता है कि फर्रुखनगर उप मंडल इलाके मांग नहीं बल्कि जरुरत बन गई है। इलाके की जनता को यह मुहिम बिना किसी बाधा के जारी रखनी होगी। अगर आंदोलन, धरना प्रर्दशन करने की नौबत आये तो भी पीछे नहीं हटेंगे।
सरपंच प्रीतम यादव कालियावास, सरपंच राकेश चौहान सुल्तानपुर, बीरबल खेडा झांझरौला, आनंद सिंह शर्मा सुल्तानपुर, बीजेपी नेता ज्ञानचंद चांदनगर, लक्ष्मण सैनी, कुंवर जतिन चौहान सुल्तानपुर आदि का कहना है कि फर्रुखनगर इलाका लम्बे समय से उपेक्षा का शिकार है। जिसकी बदौलत इलाके में उन्नति के द्धार लगभग बंद पडे है। उसका खामयाजा युवाओं को बेरोजगारी के रुप में झेलना पड़ रहा है। उन्होंने बताया कि इलाके के युवाओं को रोजगार के लिए जब तक कोई बड़ी कम्पनी यहां स्थापित नहीं होती तब तक भला नहीं हो सकता है। पिछडे इलाके में उद्योगपति उद्योग लगाना तब तक पसंद नहीं करते तब तक इलाके को उप मंडल का दर्जा ना हो।
फर्रुखनगर इलाका भले ही आबादी के हिसाब से कितना ही विक्सित हो जाए। लेकिन जब तक उप मंडल का दर्जा नहीं मिलता तब तक इसका उत्थान होना संभव नहीं है। इसकी उपेक्षा पूर्व की भांति जारी रहेगी। उन्होंने बताया कि आज इलाके में विकास के नाम पर ऐसा कुछ नहीं जिसे भुना कर उन्नति के द्धार खोले जा सके। उन्होंने बताया कि इलाके की जनता अपना भला स्वयं जानती है इसलिए बिना किसी स्वार्थ के इलाकेवासी इस मुहिम को सिरे चढाने के लिए जुटे हुए है। उन्होंने बताया कि इस मुहिम को लेकर गांवों में जन जागरण अभियान, हस्ताक्षर अभियान जोरों पर है। प्रत्येक इलाकावासी इस महान यज्ञ में अपनी सर्मथन रुपी आहुती डाल कर सफल बनाने में जुटा है। जो अपने आप में गौरव का विषय है। उनका एक ही सपना है कि जैसे तैसे सरकार ऐतिहासिक क्षेत्र फर्रुखनगर को उप मंडल का ताज पहना कर विकास के द्वार खोले।