समाजसेवी मास्टर सुरेंद्र को गऊशाला कमेटी फर्रुखनगर ने किया सम्मानित

फर्रुखनगर ( नरेश शर्मा ) : समाजसेवा कार्यो व कई सामाजिक संस्थाओ से जुड़े हुए युवा समाजसेवी मास्टर सुरेंद्र चौहान को गऊशाला कमेटी ने पगड़ी बांध व स्मृति चिन्ह दे कर सम्मनित किया | पिछले तीन दिनो से चल रहे गऊशाला कार्यक्रम जिसमे रागिनी कम्पीटीशन भी शामिल है मै कई समाजसेवी लोग जो गौ माता की सेवा मे हमेशा सहयोगी रहते है उनको सम्मान से नवाजा जाता है| कमेटी के प्रधान विक्रम सिंह, सचिव ओमवीर चौहान ने बताया की सुरेंद्र समाजसेवा के हर क्षेत्र मे अपना योगदान रखते है हमे इस प्रकार के युवा लोगो को आगे बढ़ने क़ा हौसला देना चाहिए जो समाज के लिए कुछ करना चाहते है | इस अवसर पर कमेटी के सदस्य राज सिंह ,राजकुमार, सुखपत चौहान, ठाकुर बहादुर सिंह आदि गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे |