गौतस्कर को गिरफ्तार कर मुक्त कराई गायें
रेवाड़ी : पिकअप गाडी में गायों को बेरहमी से बांध कर भाग रहे गौतस्करों का पुलिस ने बजरंग दल के सहयोग से रास्ता रोक लिया। पुलिस ने एक गौतस्कर को काबू किया है तथा उनकी एक पिकअप गाडी को कब्जे में लेकर दो गायों को मुक्त कराया है। गायों को उपचार के लिए पुलिस ने गोशाला में भेज दिया है। गिरफ्तार किए गए आरोपी की पहचान टपूकड़ा के गांव फिरोजपुर नमक निवासी जुना के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपी व उसके साथियों के खिलाफ हत्या के प्रयास व अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है।
सोमवार की रात को पुलिस को सूचना मिली कि गौतस्कर एक पिकअप गाड़ी में गायों भर कर बिठवाना की ओर भाग रहे है। बजरंग दल के सदस्यों नें भी गौतस्करों को रोकना चाहा, परंतु उन पर गौतस्करों ने फायरिंग कर दी थी। मॉडल टाउन थाना एसएचओ ने अपनी टीम के साथ गांव कोनसीवास में गौतस्करों को घेर लिया। पिकअप में सवार गौतस्करों ने पुलिस टीम पर भी फायरिंग की, पंरतु सभी बाल-बाल बच गए। पिकअप चला रहा गौतस्कर जुना को पुलिस ने काबू कर लिया और अन्य गो-तस्कर अंधेरे का फायदा उठा कर भाग गए। आरेापी के खिलाफ पुलिस ने हत्या के प्रयास, सरकारी काम में बाधा, पशु क्रूरता, हरियाणा गो संरक्षण अधिनियम व आर्म्स एक्ट के तहत एफआइआर दर्ज की है।