गुरुग्राम में किसान नेता राकेश टिकैत, योगेंद्र यादव, गुरनाम चढूणी और दीप सिधू का फूंका पुतला !
गुरुग्राम : दिल्ली में बवाल के बाद किसान आंदोलन के प्रति लोगों की राय बदलने लगी है| एक और जहां दिल्ली-जयपुर हाईवे के आसपास के गांवों के प्रतिनिधियों ने 24 घंटे का अल्टीमेटम देकर हाईवे खाली करने को कह दिया वही गुरुग्राम में युवाओं ने अपने गुस्से का इजहार किया।
हनूमान मंदिर चौक डूँडाहेडा पर किसान आंदोलन कि आड में की गई गुंडागर्दी के खिलाफ किसान नेता राकेश टिकैत, योगेंद्र यादव, गुरनाम चढूणी, दीप सिधू का पुतला जलाकर युवाओं ने अपना रोष प्रकट किया। युवाओं ने साफ कहा की ये आंदोलन की आड़ में जानबूझकर की गयी हिंसा है जिसे कतई भी सहन नहीं किया जा सकता।