कार-ट्रक की टक्कर में गर्भवती महिला सहित सात की मौत
बेंगलुरू : कर्नाटक के कलबुर्गी जिले में रविवार सुबह एक कार की एक ट्रक के साथ हुई टक्कर में एक गर्भवती महिला समेत 7 लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि सावलागी गांव के पास यह हादसा हुआ, जिसमें 4 महिलाओं और 3 पुरुषों की मौत हो गई। उन्होंने बताया कि ये सातों लोग अलंद तालुक के रहने वाले थे और एक गर्भवती महिला को प्रसव के लिए अस्पताल ले जा रहे थे। उन्होंने बताया कि घटना को लेकर एक मामला दर्ज किया गया है।