युवक की हत्या कर शव जोहड़ में फेंका
महेन्द्रगढ़ : एक युवक की हत्या कर जिला के गांव बासड़ी के जोहड़ में हत्या करने का मामला सामने आया है। सतनाली पुलिस ने युवक के शव को जोहड़ से निकालकर पोस्टमार्टम के लिए महेन्द्रगढ़ भेज दिया है। यह युवक 25 सितंबर की सुबह से गायब था। युवक के पिता की शिकायत पर हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है।
मृतक युवक के पिता धनासरी निवासी रतन सिंह ने शिकायत दी है कि उसके बेटे संजय उर्फ बंटी उसके घर से उसी के गांववासी सुनील, मनबीर, दीपक, कादमा निवासी सोनू व बलजीत पिकअप डाला में 24 सितंबर की रात करीब साढ़े दस बजे जबरन बैठाकर ले गए थे।
25 सितंबर को शाम करीब साढ़े चार बजे बलजीत ने सुखेन्द्र मांढी के पास फोन करके कहा कि बंटी उर्फ संजय का सतनाली के पास स्थित गांव बासड़ी के नूंद वाले जोहड़ में डूब कर मर गया। रात को पता चला कि जोहड़ में बंटी की हत्या कर दी गई है और उसके कपड़े भी मिले हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है।