गुरुग्राम में गरजे पूर्व विधायक नरेश यादव, बोले इस बार पानी कागजों में नहीं, खेतों में चाहिये !
-दी दिल्ली घेरने की चेनावनी
गुरुग्राम : हरियाणा युवा किसान संघर्ष समिति के अध्यक्ष व अटेली से पूर्व विधायक नरेश यादव ने भारत सरकार को आज से तीन दिन का अल्टीमेटम देकर चेतावनी दी है कि यदि इस दौरान महामहिम राष्ट्रपति या प्रधानमंत्री ने उनकी बात नहींं सुनी गई तो वह 7 जनवरी, 2021 को दिल्ली का घेराव करेंगे और गिरफ्तारियां देंगे।
नरेश यादव ने समां टूरिस्ट काम्लैक्स गुरुग्राम में पत्रकारों को संबोधित करते हुए इस बार पानी कागजों में नहीं, खेतों में चाहिये। हरियाणा इस पानी को लेकर पिछले 45 सालों से संघर्ष कर रहा है। माननीय सुप्रीम कोर्ट के हरियाणा के हक में फैसले के बावजूद पंजाब पानी की एक भी बूंद हरियाणा को देनेे को तैयार नहीं है। इस तरह पंजाब सरकार ना केवल दक्षिणी हरियाणा के किसानों को उपजाऊ धरती को बंजर बना रही है वहीं सुप्रीम कोर्ट का भी अपमान कर रही है। हरियाणा युवा किसान संघर्ष समिति पिछली तीन दशकों से अहीरवाल क्षेत्र में पानी की उपलब्धता की मांग करते आ रही है। समिति के अध्यक्ष नरेश यादव ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मांग की कि जिस तरह उन्होंने देश में धारा 370 जैसे कभी ना खत्म होने वाले मुद्दों को आसानी से सुलझा दिया उसी तरह वह एसवाईएल के मुद्दे को भी सुलझा कर इस समस्या का हल करें। उन्होंने कहा कि जैसे सुप्रीम कोर्ट के आर्डर के अनुसार अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण कार्य शुरू हो गया है उसी तरह एसवाईएल नहर का निर्माण शुरू कर हरियाणा को उसके हक का पानी दिलवाया जाये। श्री नरेश यादव ने कहा कि हम नहरी पानी के अभाव के कारण दक्षिणी हरियाणा अहीरवाल की हजारों एकड़ धरती बंजर पड़ी है। नहरी पानी ही एक क्षेत्र का एकमात्र समाधान है। हमारी मांग है कि इस धरती को बचाने के लिए केन्द्र सरकार तुरन्त प्रभाव से एसवाईएल लिंक नहर का निर्माण कार्य शुरू करवाये। श्री यादव ने भारतीय किसान यूनियन तथा पंजाब व हरियाणा के सभी किसान संगठनों से अपील की है कि जैसे किसान बिल को लेकर हरियाणा का किसान अपने पंजाब किसान भाईयों के साथ खड़ा है, उसी तरह पंजाब भी बड़ा भाई बन कर हरियाणा को उसके हक का पानी देकर इस क्षेत्र की खुशहाली का रास्ता साफ करे। अब केन्द्र सरकार की बारी है कि वह सख्ताई से इसे लागू करवाये।
श्री यादव ने हरियाणा के सभी राजनीतिक दलों से अपील की कि जब तक सभी दल एसवाईएल हक के लिए पैरवी नहीं करेंगे तब तक इसका समाधान संभव नहीं है। यादव ने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि पानी हमारे जीवन की रेखा है। एसवाईएल लिंक नहर का निर्माण ना होने के कारण यह रेखा मिटती जा रही है। दक्षिणी हरियाणा अहीरवाल का किसान दयनीय स्थिति में जी रहा है। उन्होनें कहा कि 7 जनवरी को हजारों किसान दिल्ली का घेराव करेंगे। चाहे फिर केन्द्र सरकार उनपर लाठियां बरसाये या गोली, वह पीछे नहीं हटेंगें।
उल्लेखनीय है कि पूर्व विधायक नरेश यादव के नेतृत्व में जल अधिकार यात्रा 30 दिसम्बर को अटेली मंडी से शुरू हुई थी यह यात्रा गुडग़ांव टोल टैक्स खेडकी ढोला पहुंची और 7 जनवरी को गुडग़ांव से पैदल चल कर दिल्ली बार्डर पर पहुंचेगी।