हर पेट को रोटी, हर तन को कपड़ा देने को आगे आएं: नवीन गोयल

-रोटी बैंक रोजाना भर रहा है सैंकड़ों भूखे लोगों का पेट
-लोगों से चंदा, पुराने कपड़े आदि देने की अपील
गुरुग्राम: भारतीय जनता पार्टी के जिला सचिव एवं प्रसिद्ध समाजसेवी नवीन गोयल ने कहा कि जिस तरह से लॉकडाउन में हम सबने मिलकर भूखे लोगों को खाना खिलाया। नंगे बदन व नंगे पांव को कपड़े व जूते-चप्पले पहनाए, वैसे ही अब भी हमें यह काम करना चाहिए। आज भी शहर में अनेकों लोग ऐसे हैं, जो कि अपनी आजीविका नहीं चला पा रहे। इसलिए हमें हर पेट को रोटी और हर तन को कपड़ा को आगे आना चाहिए। यह बात उन्होंने सोमवार को यहां रोटी बैंक सेवा संस्थान की ओर से जरूरतमंदों को खाना आवंटित करने के दौरान कही।
नवीन गोयल ने कहा कि दीन-दुनियों, गरीबों, जरूरतमंदों की कठिनाई को संपन्न लोगों को समझना चाहिए। उन्होंने रोटी बैंक संस्था की स्थापना करने वाले सुरेश कुमार को इस कार्य के लिए बधाई देते हुए कहा कि उनका यह कार्य अनुकरणीय है। इंसानियत की सेवा को उन्होंने इस तरह से शुरू किया है कि उनके द्वारा किया जा रहा कार्य सीधे लोगों का पेट भर रहा है। जिन भूखों का वे पेट भर रहे हैं, उनकी खूब दुआएं भी मिल रही हैं। जिला सचिव नवीन गोयल ने कहा कि यह बहुत ही पुण्य का कार्य है। हम सबका भी यह प्रयास होना चाहिए कि गुरुग्राम में कोई व्यक्ति भूखा ना सोए। यह किसी भी व्यक्ति के लिए बहुत ही दयनीय स्थिति होती है जब वह खाली पेट रहता है। हमें ऐसे लोगों की तलाशकर करके उन्हें खाना खिलाना चाहिए। हर आदमी रोजाना अगर एक व्यक्ति को भी खाना खिलाए तो शहर में कोई भूखा नहीं सोएगा। इस अभियान से जुड़कर वे खुद भी इस कार्य में अपनी आहुति दे रहे हैं। इस मौके पर बीजेपी युवा जिला कोषाध्यक्ष गगन गोयल, जिला कोषाध्यक्ष प्रवीण अग्रवाल, केपी गर्ग, पटेल नगर से प्रदीप अग्रवाल, रोटी बैंक से चंद्रभान भारद्वाज, बाली पंडित समेत काफी संख्या में समाजसेवी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *