दिल्ली में इन रास्तों से निकले जरा बचके !, दिल्ली पुलिस ने जारी की एडवायजरी
नई दिल्ली : किसान संगठनों द्वारा नए कृषि कानून के विरोध में दिल्ली चलो मार्च के आह्वान के मद्देनजर दिल्ली पुलिस ने पूरी तैयारी की है। लोगों को खासतौर से वाहन चालकों को किसी तरह की कोई दिक्कत नहीं हो, इसके लिए एडवायजरी जारी की गई है। दिल्ली यातायात पुलिस के मुताबिक, अखिल भारतीय किसान संघर्ष समन्वय समिति के प्रदर्शन के चलते लोग रिंग रोड, मुबरका चौक, जीटी रोड, नेशनल हाई-वे-44 और सिंधु बॉर्डर पर जाने से बचें।
किसान आंदोलन को लेकर राजधानी की हरियाणा और उत्तर प्रदेश से लगने वाली सीमा के अलावा अंदरूनी मुख्य मार्गों पर भी बैरीकेडिंग कर पुलिस के जवान मुस्तैद हैं। वहीं पुलिस द्वारा जगह-जगह चेकिंग भी की जा रही है। फिलहाल पुलिस ने सिंघु बॉर्डर, ऑचंदी बॉर्डर, कुंडली बॉर्डर, टीकरी बॉर्डर को बैरीकेडिंग लगाकर बंद कर दिया है। इसके साथ ही यातायात पुलिस की ओर से बाहरी रिंग रोड, मुकरबा चौक, जीटी करनाल रोड, राष्ट्रीय राजमार्ग-44 का इस्तेमाल करने वाले लोगों को किसान आंदोलन के कारण इधर से न निकलने की सलाह दी है। साथ ही हरियाणा जाने वाले लोगों को ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेस-वे के इस्तेमाल की सलाह दी गई है। इसके साथ ही पुलिस द्वारा ढांसा बॉर्डर और झड़ोदा कलां बॉर्डर को भी बंद कर दिया गया है। इसके साथ ही बहादुरगढ़ और दिल्ली के बीच भी आवागमन को बंद कर दिया गया है। इसलिए दिल्ली में आने-जाने के लिए इन रास्तों का इस्तेमाल करने वाले लोग इधर जाने से बचें।
डीएनडी से दिल्ली में प्रवेश करने वाले वाहनों, गुरूग्राम से धौलां कुआं की ओर आने वाले वाहनों की चेकिंग के कारण यहां जाम लगा हुआ है। वहीं रोहतक रोड पर किसानों को रोकने के लिए की गई जगह-जगह बैरीकेडिंग से इधर भी जाम है। इसके अलावा पीरागढ़ी से पंजाबी बाग के बीच आयुध डिपो के पास पुलिस द्वारा वाहनों की चेकिंग करने के कारण जाम लगा हुआ है। वहीं पूर्वी दिल्ली में विकास मार्ग, आइटीओ, इंद्रप्रस्थ पार्क सहित अन्य कई इलाकों में भी लोगों को जाम से जूझना पड़ा। वहीं भैरा एंक्लेव से पीरागढ़ी के बीच दिल्ली जल बोर्ड कार्य होने के कारण लोगों को जाम का सामना करना पड़ा।