कोरोना : पंजाब में पहली दिसंबर से नाइट कर्फ्यू, मास्क न पहनने पर दोगुना देना होगा जुर्माना !
नई दिल्ली : पंजाब में कोरोना वायरस से निपटने के लिए एक दिसंबर से रात का कर्फ्यू लगाया जाएगा। यह घोषणा मुख्यमंत्री अमरेंद्र सिंह ने की। कोरोना वायरस की दूसरी लहर की चिंताओं के बीच पंजाब सरकार ने राज्य में 15 दिन के लिए रात्रि कर्फ्यू लगाने का फैसला किया है। राज्य के सभी शहरों और कस्बों में एक दिसंबर से 15 दिसंबर तक नाइट कर्फ्यू लगेगा। कर्फ्यू रात 10 बजे से सुबह 5 बजे तक होगा। इसके साथ ही मास्क न पहनने पर जुर्माने को भी दोगुना कर दिया गया है।