सरकारी स्कूल के छात्र ने बनाया विशेष क्यूआर कोड चार्ट

गुरुग्राम : अब विद्यार्थी क्यूआर कोड के जरिये पढ़ सकेंगे। गुरुग्राम के बजघेड़ा स्थित सरकारी स्कूल के मौलिक मुख्याध्यापक व राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार प्राप्त मनोज कुमार लाकड़ा के मार्गदर्शन में कक्षा बारह के छात्र हिमांशु ने विशेष क्यूआर कोड चार्ट बनाया है। इस चार्ट में महान हस्तियों भारतीय नदियां, फलदार पेड़, भारत का नक्शा, हरियाणा का नक्शा समेत कक्षा छह से दस तक की सभी पाठ्यपुस्तकों का क्यूआर कोड बनाया गया है।
शिक्षक मनोज कुमार लाकड़ा ने बताया कि इन क्यूआर कोड को बच्चे स्कैन कर विभिन्न विषय की विस्तृत जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। भारत के नक्शे में सभी राज्यों व केंद्र शासित प्रदेशों के क्यूआर कोड, हरियाणा के नक्शे में सभी जिलों के क्यू-आर कोड निर्धारित स्थान पर नाम सहित दर्शाए गए हैं। ये क्यू-आर कोडेड नक्शे काफी आकर्षक बनाए हैं ताकि बच्चों का रुझान बढ़े।
शिक्षक मनोज कुमार लाकड़ा ने बताया कि क्यूआर कोड चार्ट को स्कूल की सभी कक्षाओं की दीवारों पर लगाया गया है। उनका कहना है कि शिक्षक को अपने शिक्षण कार्य को रोचक तथा प्रभावशाली बनाने के लिए कई प्रकार के संसाधनों का प्रयोग करना पड़ता है। वही संसाधन अधिक उपयोगी होते हैं जो विद्यार्थियों को सीखने के लिए अधिक अनुभव प्रदान करते हैं। यह क्यूआर कोड भी शिक्षकों के शिक्षण कार्य को आसान बनाएंगे। ई-लर्निंग पढ़ाई में क्यूआर कोड काफी मददगार साबित होंगे। विद्यार्थी कहीं पर भी इन क्यूआर कोड को स्कैन कर पढ़ाई कर सकते हैं। छात्र हिमांशु ने बताया कि शिक्षक मनोज कुमार लाकड़ा ने उन्हें क्यू-आर कोड को जेनरेट करने के बारे में बताया था। शिक्षक के विभिन्न अविष्कारों से प्रेरित होकर उन्होंने पिछले वर्ष एनसीईआरटी (राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद) की कक्षा एक से दस तक की सभी पुस्तकों (अंग्रेजी व हिदी) तथा हिदी व्याकरण पुस्तक का क्यूआर कोड का 130 पुस्तकों का प्रियोडिक टेबल बनाया था। इसके साथ साथ विद्यालय के हर पेड़-पौधों की विशिष्ट जानकारियों के क्यू-आर कोड बनाकर हर पेड़ पर लगाए थे।
स्कूल की प्रधानाचार्य अंजू कपूर ने बताया कि इन क्यूआर कोड चार्ट का उपयोग शिक्षण सहायक सामग्री के तौर पर कर सकते हैं। शिक्षक अपने शिक्षण कार्य में विद्यार्थियों के लिए नवीनता, ध्यान को केंद्रित करना, शिक्षण में कुशलता, रोचकता, स्थाई ज्ञान, वैज्ञानिक ²ष्टिकोण का विकास कर सकते हैं। प्रधानाचार्य अंजू कपुर ने छात्र हिमांशु और शिक्षक मनोज कुमार लाकड़ा को इस बेहतरीन कार्य के लिए बधाई दी और इसी प्रकार आगे बढ़ते रहने के लिए प्रेरित किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *