गुरुग्राम में कैंटर की चपेट में आईं 6 गाड़ियां, एक की मौत
गुरुग्राम : गुरुग्राम के हीरो होंडा चौक पर गलत दिशा में आ रही बुलेट एक्सयूवी गाड़ी से टकरा गई। पीछे से आ रहे कैंटर चालक ने एक्सयूवी को बचाने के लिए साइड काटी, लेकिन वह सड़क किनारे खड़ी 6 अन्य गाड़ियों से टकरा गई।
घटना में बुलेट चला रहे एक व्यक्ति की मौत होने की सूचना है, जबकि बुलेट पर सवार महिला व उसका डेढ़ साल का बच्चा घायल बताया जा रहा है। सूचना मिलते ही सेक्टर 37 थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को मेदांता अस्पताल ले गए।
सेक्टर 37 थाना प्रभारी निरीक्षक शैलेंद्र ने बताया कि कैंटर चालक ओर एक्सयूवी चालक को हिरासत में लिया गया है। फिलहाल पुलिस द्वारा जांच की जा रही है।