सिंगर के घर के बाहर गोली चला मचाई दहशत
गन्नौर : हरियाणवी सिंगर सुमित गोस्वामी के दातौली गांव स्थित आवास के बाहर 4 बदमाशों ने हवाई फायरिंग कर दी। फायरिंग करने वाले युवकों को वीडियो वायरल हो गया।
बदमाशों ने कथित तौर पर खुद को मृतक अमन भैंसला का जानकार बता कर सुमित गोस्वामी व उसके परिवार को जान से मारने की भी धमकी दी। फायरिंग करने के बाद बदमाश अपनी कार में फरार हो गए। सुमित गोस्वामी के भाई अजीत ने मामले की शिकायत जीटी रोड चौकी पुलिस में दी। शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी। पुलिस ने बदमाशों की कार के नंबरों के आधार पर बदमाशों की पहचान कर ली है। बदमाश हांसी के रहने वाले हैं। शिकायत में अजीत गोस्वामी ने बताया कि कुछ दिन पहले अमन भैंसला नाम के युवक ने सुमित गोस्वामी व एक लड़की पर आरोप लगाते हुए आत्महत्या कर ली थी। हवाई फायर करने वाले बदमाश खुद को अमन भैंसला का जानकार बता रहे थे।