दिल्ली में बेड के नीचे से युवती का शव मिला
नई दिल्ली : पूर्वी दिल्ली के नंद नगरी इलाके में दशहरे वाले दिन एक घर में बेड के नीचे से युवती का शव मिला है। मृतका की पहचान श्वेता के रूप में हुई है। श्वेता मूल रूप से ग्राम बख्तियारपुर, जिला पटना बिहार की रहने वाली थी। वह नंद नगरी स्थित कोढ़ी कॉलोनी में अपने मौसा विशन देव के यहां रह रही थी। पुलिस की मानें तो विशन काफी सनकी है, उसी ने युवती की हत्या कर शव को बेड के नीचे छिपा दिया। घर से बदबू आने पर पड़ोसियों ने मामले की सूचना पुलिस को दी थी।
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वारदात के बाद से ही आरोपित फरार है। पुलिस उसकी तलाश कर रही है। मामले की जानकारी मृतका के परिजनों को दे दी गई है।