इंटरनेशनल पीयरे डे कोबरटिन कमेटी (आई.पी.सी.सी) ने अमित स्वामी को भेजा बधाई एवं प्रशंसा पत्र
रेवाड़ी : अन्तर्राष्ट्रीय ओलम्पिक कमेटी के अहम खेल संगठन इंटरनेशनल पीयरे डे कोबरटिन कमेटी ने वर्ल्ड बाडी बिल्डिंग एवं फिसीक स्पोर्टस फैडरेशन के एम्बेसडर एट लार्ज तथा एशियन बाडी बिल्डिंग एवं फिसीक स्पोर्टस फैडरेशन के महानिदेशक, भारत, रेवाड़ी निवासी अमित स्वामी को प्रशंसा एवं बधाई पत्र भेजा है।
आई.पी.सी.सी. के मुख्यालय लुसेन (Lausanne) से जारी इस पत्र में कमेटी की महासचिव अलवीरा रमानी (Elvira Ramini) ने वर्ल्ड बाडी बिल्डिंग एवं फिसीक स्पोर्टस फैडरेशन व उसके खिलाड़ियों को बधाई देते हुए तथा उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए अमित स्वामी के बाडी बिल्डिंग एवं फिसीक स्पोर्टस खेलों के प्रति योगदान, युवाओं के सर्वांगीण विकास तथा खेलों के माध्यम से आपसी सौहार्द के प्रति समर्पित प्रयासों की सराहना की है। पत्र में आशा व्यक्त की गई है कि अमित स्वामी भविष्य में भी बाडी बिल्डिंग एवं फिसीक स्पोर्टस खेलों का युवाओं के प्रति अपने प्रयास जारी रखेंगे। साथ ही उनके प्रयासों की सफलता के लिए कामना करते हुए आई.पी.सी.सी. की ओर से शुभकामनाएं व्यक्त की गई है। उल्लेखनीय है कि वर्ल्ड बाडी बिल्डिंग एवं फिसीक स्पोर्टस फैडरेशन तथा एशियन बाडी बिल्डिंग एवं फिसीक स्पोर्टस फैडरेशन दोतक पाल चुआ (Dautak Paul Chua) जो कि इनके अध्यक्ष हैं, के कुशल मार्गदर्शन में बाडी बिल्डिंग एवं फिसीक स्पोर्टस पूरे विश्व में नये कीर्तिमान स्थापित कर रहा है।