अमित स्वामी ने की रेवाड़ी में साई के एक्सीलैंस सैंटर शुरू करने की मांग

रेवाड़ी : एशियन बाडी बिल्डिंग एवं फिसीक स्पोर्टस फैडरेशन के महानिदेशक तथा यंग मैन्स एसोसियेशन आफ इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित स्वामी ने स्पोटर्स अथारिटी आफ इंडिया (SAI) के महानिदेशक हरि रंजन राव, आई.ए.एस.को पत्र लिख कर मांग की है कि साई द्वारा रेवाड़ी में बाडी बिल्डिंग व आयरन गेम्स, तलवार बाजी, फुटबाल के लिए एक्सीलैंस सैंटर शुरू किया जाए व इसके अतिरिक्त एक शूटिंग रेज भी स्थापित की जाए।
अमित स्वामी ने कहा कि दक्षिणी हरियाणा के खिलाड़ी अभी तक साई द्वारा उपलब्ध की जाने वाली सुविधाओं से वंचित है और उपरोक्त खेलों में नियमित रुप से पदक हांसिल करते रहे हैं। यदि इन खेलों के लिए साई द्वारा रेवाड़ी में एक्सीलैंस सैंटर स्थापित किया जाता है तो इन खेलों के खिलाड़ियो के लिए यह वरदान साबित होगा तथा रेवाड़ी व दक्षिणी हरियाणा खिलाड़ी राष्ट्रीय व अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर पदक हांसिल करके प्रदेश व राष्ट्र का नाम रोशन कर सकेंगे। अमित स्वामी ने पत्र की एक प्रति केन्द्रीय खेेल मंत्री मनसुख मांडविया, मुख्यमंत्री हरियाणा नायब सिंह सैनी, खेल मंत्री हरियाणा गौरव गौतम तथा स्थानीय सांसद एवं केन्द्रीय मंत्री राव इन्द्रजीत सिंह को भी प्रेषित की है।