शहीद सम्मान समारोह का आयोजन
मानेसर (संदीप यादव) : मानेसर में शहीद सम्मान समारोह का भव्य आयोजन किया गया। इस मौके पर पटौदी विधायक सत्यप्रकाश जरावता मुख्यातिथि के तौर पर मौजूद रहे। शनिवार को मानेसर के शहीद पार्क में शहीद सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस मौके पर मुख्यातिथि सत्यप्रकाश जरावता व उपस्थित ग्रामीणों ने शहीद राजेन्द्र यादव व शहीद सुमेर सिंह की प्रतिमा पर पुष्पर्पित किए। बता दे कि शहीद राजेन्द्र सिंह पुत्र ईश्वर सिंह महार रेजिमेंट में सेवार्थ के दौरान आतंकवादियों से वीरता पूर्वक लड़ते हुए 23 फरवरी 2004 को शहीद हो गए ओर शहीद हवलदार सुमेर सिंह पुत्र सुल्तान सिंह सीमा सुरक्षा बल 87 बटालियन में सेवार्थ के दौरान आतंकवादियों से वीरतापूर्वक लड़ते हुए छत्तीसगढ़ के काकेर जिला में 14 मार्च 2012 को शहीद हुए थे। इस मौके पर मुख्यातिथि जरावता ने शहीदों के परिजनों को शाल भेंट की। इस मौके पर ग्रामीणों ने शहीद सुमेर सिंह व शहीद राजेन्द्र सिंह अमर रहे व भारत माता की जय के नारे लगाए। इस मौके पर ग्रामीणों को सम्बोधित करते हुए विधायक सत्यप्रकाश जरावता ने कहा कि शहीद पूरे देश की धरोहर हैं शहीदों की बदौलत हम आज चैन की जिंदगी जी रहे हैं। जरावता ने कहा कि हमारे देश की अखंडता व सुरक्षा के लिए जवान सीमाओं पर दिनरात तैनात खड़े हैं जिसके चलते हम समाज मे सुरक्षित महसूस करते हैं। इस मौके पर ओमप्रकाश पूर्व चेयरमैन, अजित सिंह पूर्व पार्षद, अभिमन्यु थानेदार, देविंद्र मंडलाध्यक्ष मानेसर, अशोक कुमार सचिव मानेसर मण्डल, सोनू यादव, बाबूलाल, सतीस फौजी, उमेद सिंह, कैलाश यादव, सुमिन सिंह, बालेन्द्र सिंह आदि ग्रामीण व शहीदों के परिजन मौजूद रहे।