अतिशीघ्र लागू की जाए एमएसटी : योगिन्द्र चौहान
फर्रुखनगर (नरेश शर्मा) : रेलवे परामर्श समिति के सदस्य और दैनिक रेल यात्री संघ, पटौदी रोड के अध्यक्ष योगिन्द्र चौहान ने दिल्ली मंडल के रेलवे प्रबंधक डिंपी गर्ग को गुलदस्ता भेंट कर स्वागत किया और दिल्ली रेवाड़ी सेक्शन पर एम एस टी लागू करने हेतु ज्ञापन सौंपा। योगिन्द्र चौहान ने रेलवे प्रबंधक डिंपी गर्ग को बताया कि उत्तर-पश्चिम रेलवे द्वारा एमएसटी की सुविधा लागू कर दी गई है। इसलिए दिल्ली मंडल द्वारा भी दिल्ली-रेवाडी सेक्शन पर मासिक टिकट लागू कि जाए और श्रीगंगानगर तिलक ब्रिज को पैंसजर बनाकर चलाया जाए।
पैंसजर प्रतिदिन होने वाली रिजर्वेशन से परेशान हो चुके है क्योंकि महिने में 10 से 15 हजार रुपए कमाने वाला आदमी प्रतिदिन रिजर्वेशन नहीं करवा पाएगा। इसके अतिरिक्त हरियाणा एक्सप्रेस ट्रेन का सदर रेलवे स्टेशन पर ठहराव करने व हरियाणा एक्सप्रेस ट्रेन में कांउटर टिकट लागू करनेऔर ट्रैन नं 54414, 54417,74001 और 74002 का संचालन दिल्ली-रेवाडी सेक्शन पर अतिशीघ्र करवाने कि भी मांग कि। योगिन्द्र चौहान ने बताया कि उम्मीद है कि अतिशीघ्र मासिक टिकट लागू कि जाएगी और पैंसजर ट्रैन का संचालन भी किया जाएगा। इस विषय पर डिंपी गर्ग ने बताया कि वे आपकि मांग को रेलवे बोर्ड भेजेंगे और कोशिश करेंगे कि अतिशीघ्र आपकी मांग पूरी हो।