किसानों ने की नष्ट हुई फसल की विशेष गिरदावरी कराने की मांग !
फर्रुखनगर (नरेश शर्मा) : फर्रुखनगर क्षेत्र में 19 जुलाई को हुई मूशलाधार बरसात से जहां एक ओर पूरा इलाका जलमग्न हो गया है , वहीं ज्वार, बाजरा, कपास, सब्जी, तिल, फूल आदि की खेती पूरी तरह से नष्ट हो गई है। नष्ट हुई फसल की विशेष गिरदावरी कराने की मांग को लेकर मंगलवार को मार्किट कमेटी फर्रुखनगर के पूर्व चेयरमैन एवं बीजेपी नेता राव मानसिंह के नेतृत्व में दर्जनों किसानों ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल खटटर के नाम नायब तहसीलदार रणसिंह गौदारा को ज्ञापन सौंपा। नायब तहसीलदार ने पिडित किसानों को आसवासन दिया कि उनका ज्ञापन सरकार तक पहुंचा दिया जाएगा। वहीं एसडीएम पटौदी प्रदीप कुमार के आदेशानुसार 23 जुलाई को वह स्वयं फर्रुखनगर के सभी गांवों में हल्का पटवारी और गिरदावर को लेकर मौका मुआयना करके हल्का पटवारियों को रिर्पोट तैयार करने के आदेश दे है।
राव मानसिंह, अधिवक्ता संदीप यादव, राजबीर, सुंदर, प्रहलाद सिंह, नवल सिंह लम्बरदार, रोहताश लम्बरदार, नवल सिंह, सतबीर सिंह, मुकेश कुमार, पाल कुमार, गुलाब सिंह आदि ने सीएम के नाम सौंपे ज्ञापन में बताया कि फर्रुखनगर क्षेत्र में 19 जुलाई को हुई भारी बरसात व बाहरी क्षेत्र से तेज भाव के साथ आये पानी से फसलों की अति वृष्टि हो गई है। उन्होंने बताया कि बरसात से इलाके खेतों में जमा पानी के कारण फसले तो नष्ट हो ही गई है। साथ में खेतों में पानी भरने से फसलों के गलने के कारण बदबू आने लगी है। जिससे महामारी फैलने का भी डर बना हुआ है। किसानों की फसल नष्ट होने से उन्हें भारी नुक्सान हुआ है। सारी डोलबंदी भी तहसनहस हो गई है। इसलिए सरकार को चाहिए कि बरसात से नष्ट हुई फसलों की तुरंत प्रभाव से विशेष गिरदावरी करवा कर किसानों को मुआवजा राशि दी जाए ताकि उनके नुकसान की भरपाई हो सके।