भाई शिव कुमार धर्मसेना के फर्रुखनगर ब्लॉक अध्यक्ष बने !

फर्रुखनगर (नरेश शर्मा) : हरियाणा के जाने माने सामाजिक संगठन धर्मसेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष भाई बलवान सिंह आर्य ने गुरुग्राम जिला के धर्म सेना जिला अध्यक्ष भाई राजीव श्योराण की सलाह पर गाँव ड़ाबौदा निवासी शिव कुमार पुत्र श्री सुरेंद्र सिंह को धर्म सेना का फरुखनगर ब्लाक अध्यक्ष मनोनीत किया है।
इनकी नियुक्ति पर उनके गाँव ड़ाबौदा में गांव के मौजूज लोगो ने शिव कुमार का अभिनंदन कर खुशी व्यक्त की है। धर्मसेना के रोहतक जिला प्रभारी भाई जयपाल छिकारा ने शिव कुमार ड़ाबौदा को बधाई संदेश भेज उनके समाज के प्रति की गई सेवा को सराहा है व उनसे आशा की है कि धर्म सेना के माध्यम से वे आगे भी समाज सेवा करते रहेंगे।
गुरुग्राम के धर्म सेना जिला अध्यक्ष भाई राजीव श्योराण ने इनकी नियुक्ति पर खुशी व्यक्त करते हुए है कहा कि शिव कुमार ड़ाबौदा एक युवा, ऊर्जावान व बहुत ही पढ़े लिखे व्यक्ति है जिस से फरुखनगर ब्लाक में धर्मसेना को ओर अधिक सामाजिक कार्य करने का अवसर मिलेगा।