भूमि जल कोष गुरुग्राम की टीम ने कमर कसी, भूजल दोहन करने वालों पर लगेगी लगाम !
फर्रुखनगर (नरेश शर्मा) : फर्रुखनगर शहर व आस पास के ग्रामीण क्षेत्र में अवैध रुप से आरओ के नाम पर कैम्पर में ठंडा पानी सप्लाई कर रहे और अवैध रुप से टैंकरों से पीने के पानी की सप्लाई कर रहे लोगों पर कभी भी गाज पड़ सकती है । जल वैज्ञानिक भूमि जल कोष गुरुग्राम की टीम ने कमर कस ली है। सरकार की योजना के तहत खंड लेवल पर बनी कमेटी के उन अधिकारियों व कर्मचारियों से भी जवाब तलब की तैयारी हो चुकी है जिनके संरक्षण में जो खेल खेला जा रहा है।
रविवार को फर्रुखनगर व आस पास के ग्रामीण क्षेत्र में भूमिगत जल सत्र की जांच हेतु पहुंची जल वैज्ञानिक बिरेंद्र लाम्बा की टीम में देविंद्र सिंह लैब सहायक, राजीव बिश्नोई ने बताया कि फर्रुखनगर इलाके में पानी के कैम्पर सप्लाई करने की शिकायते बार बार आ रही है। कई लोगों के अवैध बोरवेल पहले भी सील किए जा चुके है लेकिन बावजूद इसके भी वह इस कार्य को कर रहे है। इस प्रकार के लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई अमल में लाने के लिए विभागीय अधिकारियों ने नेतृत्व में छापेमारी करके अवैध बौरवेलों को सील किया जाएगा और उनके खिलाफ मुकदमा भी दर्ज कराया जाएगा।
उन्होंने बताया कि सरकार की योजना के तहत उनकी टीम पूरे जिले में भूमिगत जल सत्र , कार्बोनेट, बाई कार्बोनेट, सोडियम आदि की जांच के लिए सैंपल लिए जा रहे है। इसी के तहत उन्होंने करीब आधा दर्जन जगहों के सैम्पल लिए है। वाटर लेबल की भी जांच की है। उन्होंने बताया कि दौलताबाद का वाटर लेबर 8.60 मीटर, चंदू का 8 मीटर, बुढेडा का 6.80 मीटर, सुल्तानपुर का 12.42 मीटर, फर्रुखनगर का 22.60 मीटर वाटर लेबल है। उन्होंने शनिवार को पटौदी के बोहडा कलां, पंचगांव, सिधरावली, खलीलपुर, पटौदी , वजीरपुर, सुंदरपुर जराऊ के सैम्पल भी लिए है। सभी सैम्पलों की गुरुग्राम लैब में जांच करने के बाद रिर्पोट पंचकुला मुख्यालय में भेजी जाएगी। उन्होंने बताया कि उसके बाद ही क्षेत्र में भविष्य में होने वाले विकास कार्यो की नींव रखी जाएगी।
