गुरुग्राम में होटल संचालन की आड़ में जासूसी कर रहा था चीनी जासूस !
गुरुग्राम : साइबर सिटी में होटल संचालन की आड़ में चीन के लिए जासूसी करने वाले हान जुनवाई को बीएसएफ द्वारा भारत-बांग्लादेश सीमा पर दबोचने की खबर के बाद से उसके संपर्क में रहने वालों में हड़कंप है। खुफिया विभाग की ओर से मिले इनपुट के बाद कमिश्नरी की पुलिस उसके संपर्क में रहने वालों की कुंडली खंगाल रही है। अब तक की छानबीन में डीएलएफ फेज तीन थाना पुलिस ने उसके होटल व ठहरने वालों के साथ एग्रीमेंट में साथ देने वालों की सूची पर काम कर रही है।
पुलिस को छानबीन के दौरान पता चला है कि डीएलएफ फेज-तीन में प्लाट नंबर टी-14/9 में स्टार स्प्रिंग नाम से 80 कमरों का होटल चलाता था। इससे पहले डीएलएफ फेज-तीन में ही पीजी भी चलाने की जानकरी मिली है। पुलिस के अनुसार जुनवाई हान की संदिग्ध गतिविधियों में शामिल होने की जानकारी मिली है।
जानकारी के अनुसार जनवरी में उत्तर प्रदेश की एंटी टेररिस्ट स्क्वायड (एटीएस) टीम ने होटल में छापा मारा था। इससे पहले ही वह दिसंबर में चीन भाग गया था। इस वजह से पकड़ में नहीं आया। उसकी कंपनी में नंबर दो के पद पर रहने वाले डेविड एवं डायरेक्टर प्रशांत कुमार पोट्टेंल्ली सहित अन्य कर्मचारियों को एटीएस दबोच कर ले गई थी। होटल को उसने 10 साल की लीज पर लिया है।
होटल चीनी नागरिक जुनवेई ने जनवरी 2019 में गांव नाथुपुर निवासी जेवीएल प्रॉपर्टीज एंड ट्रेवल्स प्राइवेट लिमिटेड की डायरेक्टर पारूल लोहिया से मुलाकात की थी। सौदा तय होने पर जेवीएल प्रॉपर्टीज एंड ट्रेवल्स प्राइवेट लिमिटेड एवं टांग विश्वा टेक्नोलाजी के बीच एग्रीमेंट हुआ।
कोरोना संक्रमण से पहले होटल के कमरे बुक रहते थे। उसके बाद से लोगों ने किराया देना बंद कर दिया। दिसंबर 2020 में यह कह कर गया था कि वापस आएगा तो बकाया पैसा देगा।
सूत्रों के अनुसार एटीएस को यह भी जानकारी मिली कि वह घुसपैठ के रास्ते चीनी नागरिकों को भारत भेजता था। टीम ने जेवीएल प्रापर्टीज एंड ट्रेवल्स के डायरेक्टर पारूल लोहिया से भी पूछताछ की थी। उसने एटीएस को बताया था कि लीज एग्रीमेंट कराने के बाद किराया लेने आती थी। दो माह से होटल खाली चल रहा था और उसका किराया भी नहीं आ रहा था। जिसके कारण कंपनी ने अप्रैल में कब्जा ले लिया है।