जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण, गुरुग्राम ने दिया रोटरी क्लब द्वारा संचालित थैलेसेमिया से पीड़ित बच्चों के कार्यक्रम को प्रोत्साहन !
गुरुग्राम : जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण , गुरुग्राम ने माननीय न्यायमूर्ति श्री राजन गुप्ता, न्यायाधीश, पंजाब और हरियाणा उच्च न्यायालय और कार्यकारी अध्यक्ष, हरियाणा राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण की अध्यक्षता और श्री एस पी सिंह, ज़िला एवं सत्र न्यायाधीश एवं चेर्यरमैन जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण , गुरुग्राम के दिशानिर्देश अनुसार श्रीमती ललिता पटवर्धन, मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी एवं सचिव जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण , गुरुग्राम ने आज रोटरी ब्लड बैंक, कादिपुर, सेक्टर 10, गुरुग्राम का निरीक्षण किया और थेलेसीमिया से ग्रसित बच्चों से मुलाकात की और उनका हाल चाल पूछा।
थैलेसीमिया एक विरासत में मिला रक्त विकार है जिसके कारण आपके शरीर में सामान्य से कम हीमोग्लोबिन होता है। हीमोग्लोबिन लाल रक्त कोशिकाओं को ऑक्सीजन ले जाने में सक्षम बनाता है। थैलेसीमिया एनीमिया का कारण बन सकता है, जिससे आपको थकान हो सकती है। यदि आपको हल्का थैलेसीमिया है, तो आपको उपचार की आवश्यकता नहीं हो सकती है। लेकिन अधिक गंभीर रूपों में नियमित रक्त आधान की आवश्यकता हो सकती है। आप थकान से निपटने के लिए कदम उठा सकते हैं, जैसे स्वस्थ आहार चुनना और नियमित रूप से व्यायाम करना।
करोना की वजह से लोग रक्त दान नहीं कर पा रहे हैं और वैक्सीन लगवाने के भी 6 महीने तक रक्त दान नहीं कर सकते। इन हालातों में थेलेसीमिया के बच्चों को नियमित रूप से रक्त मिल पाना एक अपने आप में ही चुनोतिपूर्ण कार्य हो गया है।
इसलिए रोटरी ब्लड बैंक गुरुग्राम के साथ मिलकर जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण , गुरुग्राम ने एक मुहिम चलाई है जिसके तहत लोगों को रोटरी ब्लड बैंक में आकर रक्त दान करने के लिए जागरूक और प्रोत्साहित करने के लिए वेबिनार और अन्य वर्चूअल प्लेटफार्म की मदद से ज़्यादा से ज़्यादा लोगों को इस नेक कार्य से जोड़ेंगे।