राहत: कोविशील्ड 780 तो 1150 रुपये में लगेगी कोवैक्सीन !

गुरुग्राम : संक्रमणरोधी टीका लगवाने वालों को प्रदेश सरकार ने एक बार फिर बड़ी राहत दी है। राज्य सरकार ने दोनों वैक्सीन की दरों को घटा दिया है। निजी अस्पतालों में कोविशील्ड वैक्सीन अब 780 रुपये में और कोवैक्सीन 1150 रुपये में लगवा सकेंगे। इस बात की जानकारी जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. एमपी सिंह ने दी। जिला स्वास्थ्य विभाग की ओर से टीकाकरण की समीक्षा को लेकर मंगलवार को लोक निर्माण विभाग के विश्राम गृह में निजी अस्पतालों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक भी की गई। जिसमें निजी अस्पतालों को भी वैक्सीन की नई दरों के बारे में अवगत करवा दिया गया। इसके अलावा भी टीकाकरण के संबंध में उन्हें कई दिशा-निर्देश विभाग की ओर से दिए गए।
अधिकारियों ने बताया कि राज्य सरकार ने वैक्सीन की कीमत के ऊपर लिए जाने वाले सर्विस चार्ज को 250 रुपये से घटाकर 150 रुपये कर दिया है। ऐसे में संक्रमणरोधी टीका लगाने वाले निजी अस्पताल अब लोगों से वैक्सीन की वास्तविक कीमत के ऊपर अब सिर्फ 150 रुपये ही सर्विस चार्ज के तौर पर वसूल सकेंगे। अधिकारियों ने बताया कि अस्पताल चाहे अपने परिसर में या अस्पताल परिसर से बाहर कहीं भी वैक्सीन लगाता है, तो वह वैक्सीन की कीमत के ऊपर 150 रुपये से अधिक नहीं वसूल सकता है। अभी तक जिले के निजी अस्पतालों में वैक्सीन लगवाने पर राज्य सरकार ने कोविशील्ड का 900 रुपये और कोवैक्सीन का 1200 रुपये निर्धारित किया हुआ था। वहीं यदि अस्पताल अपने परिसर से बाहर किसी अन्य जगह पर यह वैक्सीन लगा रहे थे, तो सर्विस चार्ज के लिए 250 रुपये अतिरिक्त सरकार ने निर्धारित किए हुए थे। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बताया कि क्योंकि अब सर्विस चार्ज 250 से घटाकर 150 रुपये कर दिया गया है। ऐसे में निजी अस्पताल चाहे अपने परिसर में या बाहर कहीं टीका लगाते हैं, तो वह कोविशील्ड के लिए 780 रुपये और कोवैक्सीन के लिए 1150 रुपये से अधिक नहीं वसूल सकते। उन्होंने बताया कि 150 रुपये सर्विस चार्ज वैक्सीन की खरीदी गई कीमत पर लगाया जाएगा। ऐसे में वैक्सीन की दरें उसकी खरीद पर निर्भर करेंगी।