जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण, गुरुग्राम ने दीपाश्रम में लगाया कोरोना वायरस टीकाकरण शिविर !

गुरुग्राम : जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण , गुरुग्राम ने माननीय न्यायमूर्ति श्री राजन गुप्ता, न्यायाधीश, पंजाब और हरियाणा उच्च न्यायालय और कार्यकारी अध्यक्ष, हरियाणा राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण की अध्यक्षता और श्री एस पी सिंह, ज़िला एवं सत्र न्यायाधीश एवं चेर्यरमैन जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण , गुरुग्राम के दिशानिर्देश अनुसार डॉक्टर विरेंद्र यादव, सिवल सर्जन, गुरुग्राम के सहयोग से दीपआशरम में कोरोना वायरस टीकाकरण शिविर बच्चों के लिए लगाया गया। श्रीमती ललिता पटवर्धन, मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी एवं सचिव जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण , गुरुग्राम ने बताया कि यहाँ रह रहे 34 बच्चे जिनकी उम्र जो मानसिक रूप से अस्वस्थ हैं और कुछ शारीरिक तौर पर भी अस्वस्थ हैं और इसलिए इनका टीकाकरण होना अति आवश्यक है।
टीकाकरण शिविर में सिवल सर्जन के तरफ़ से डॉक्टर रेहा और उनकी टीम मौजूद थी। सभी को covishield की पहली डोज़ लगाई गई। साथ ही में सभी को बताया गया कि इंजेक्शन स्थल पर दर्द और बुखार जैसे दुष्प्रभाव आम हैं। इससे घबराने की कोई बात नहीं है। ठंड लगने और थकान जैसे कुछ अन्य दुष्प्रभावों की भी उम्मीद की जा सकती है, लेकिन ये कुछ ही दिनों में दूर हो जाते हैं। उसके लिए उन्हें दवाई भी दी गई। आज 15 स्टाफ़ का भी टीकाकरण किया गया।
सभी को टीकाकरण अभियान को एक उत्सव की तरह लेना चाहिए। इसमें सभी ने अपनी भागेदारी निभानी होगी। तभी कोरोना वायरस को खत्म किया जा सकता है। टीका लगवाकर कोरोना भगाए।