फिल्म अभिनेता राज चौहान ने पौधारोपण करके किया पर्यावरण बचाओ, जीवन बचाओ अभियान का शुभारम्भ !
फर्रुखनगर (नरेश शर्मा) : दबंग छोरा, गुरु दक्षिणा, माफिया बिग बोस, खून भरी मांग, रियल इंडियन मदर, रक्तधार हिंदी फिल्म के नायक फिल्म अभिनेता राज चौहान ने फर्रुखनगर के तहसील परिसर में पौधारोपण करके पर्यावरण बचाओ, जीवन बचाओ अभियान का शुभारम्भ किया।
इस मौके पर फिल्म अभिनेता राज चौहान ने कहा कि पर्यावरण प्रदूषण को साफ करने के लिए प्राकृतिक आक्सीजन केवल पेड पौधों से ही मिल सकती ना की मशीनों। पर्यावरण और प्राणी जीवन के लिए पेड पौधों की अहम भूमिका है। इसलिए पौधा रोपण के लिए ही नहीं बल्कि इनकी परवरीश की भी जिम्मेवारी निभानी होगी। पौधा रोपण के लिए पर्यावरण दिवस ही नहीं अपितु अन्य प्रत्येक दिन पौधा लगाना चाहिए। इतना ही नहीं हम सभी को अपनी आयु के मुताबिक प्रति वर्ष पौधे लगाने चाहिए। पौधे ही स्वस्थ्य जीवन का आधार है। उन्होंने कहा कि फिल्मती कलाकार समय समय पर पर्यावरण सुरक्षा और जल बचाव आदि पर जागरुकता अभियान चला कर लोगों का जागरुक करते है।
बीडीपीओं अंकित चौहान ने कहा कि प्राकृतिक से छेडछाड करना पर्यावरण को बढावा देने के समान है। इसलिए पार्यावरण का संतुलन बनाये रखने के लिए ज्यादा से ज्याद पौधा रोपण करके उन्हें पूरा संरक्षण दे और पेड बनने तक पूरी देखरेख करे। उन्होंने बताया कि कोरोना काल में आक्सीजन की महत्वता के बारे में सभी जान चुके है कि पेडों का प्राणी जीवन में क्या महत्व है।
इस मौके पर संदीप चौहान गुरुग्राम, धर्मबीर सिंह प्रजापति गुरुग्राम, प्रजापति कुंभकार एसोशिएसन के चेयरमैन विनोद डिघलिया, अनिल कुमार प्रजापति, हार्डवेंयर यूनियन प्रधान अशोक बंसल, केपी लम्बरदार खेडा खुर्रमपुर, पंकज यादव बावडा, देवदास आदि मौजूद थे।
