सोमाणी महाविद्यालय ने लिया कोविड-19 के कारण माता-पिता को खोने वाले विद्यार्थियों को निशुल्क शिक्षा देने का फैसला !

रेवाड़ी : राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र के सबसे पुराने सोमाणी इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट कालेज की मैनेजमेंट की महत्वपूर्ण बैठक संपन्न हुई । संस्था के वाइस चेयरमैन विशाल सोमाणी, अधिवक्ता, सुप्रीम कोर्ट ऑफ इंडिया ने बताया कि बैठक में अति महत्वपूर्ण निर्णय लेते हुए एक प्रस्ताव का अनुमोदन किया गया जिसमें आगामी शैक्षणिक वर्ष 2021-22 में संस्था में दाखिला लेने वाले विद्यार्थियों जिनके माता-पिता का कोविड-19 के कारण निधन हो गया उन्हें निशुल्क शिक्षा दी जाएगी इसके अतिरिक्त विद्यार्थियों के जीवन बीमा संबंधित विषय पर भी मंथन किया गया ।
ज्ञात रहे पिछले साल सोमाणी शिक्षण संस्थान ने कोरोना महामारी के प्रकोप को देखते हुए विद्यार्थियों की 40% फीस माफ कर दी थी जिससे सैकड़ों की तादाद में विद्यार्थी लाभान्वित हुए और पूरे देश के बुद्धिजीवीयो ने संस्था की बड़ी सराहना की थी , कोरोना काल में भी विद्यार्थियों की जरूरत को देखते हुए पुस्तकालय में नई पुस्तकों की खरीद, डिजिटल सुविधाओं की उपलब्धता संस्था द्वारा सामाजिक सरोकार से जुड़े कार्य, ऑनलाइन सेमिनार, वर्कशॉप आदि का आयोजन, विद्यार्थियों के हित में ई लर्निंग मैनेजमेंट की शुरुआत की गई ।
संस्थान के डिप्टी डायरेक्टर प्रोफेसर अमित कुमार ने बताया कि महाविद्यालय के पास संसाधनों की कोई कमी नहीं है हाई टेक्नोलॉजी लैब, डिजिटल लाइब्रेरी, फुल वाईफाई केंपस, विद्यार्थियों के लिए आउटडोर, इंडोर गेम्स, स्विमिंग पूल, हॉर्स राइडिंग आदि की सुविधा है
संस्था के लीगल एडवाइजर परिवर्तन सोमाणी ने बताया महाविद्यालय इसी वर्ष L L M व जर्नलिज्म कोर्स शुरू करने वाला है ताकि विद्यार्थियों को कानून में पत्रकारिता की पढ़ाई के लिए दूर जाना ना पड़े
उल्लेखनीय है कि सोमाणी कॉलेज की स्थापना वर्ष 1999 में स्वतंत्रता सेनानी आर डी सोमाणी जी की याद में की गई जब दक्षिण हरियाणा की मांग करती थी संस्था में 19 राज्यों के विद्यार्थी यहां शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं आज भी संस्थान विद्यार्थियों की पहली पसंद बना हुआ है संस्थान में टेक्नोलॉजी, मैनेजमेंट, डिप्लोमा वोकेशनल आदि कोर्स की पढ़ाई होती है यह संस्थान 25 एकड़ में फैला हुआ है पर्यावरण की दृष्टि से भी संस्थान रमणीय है विदेशी छात्र भी आना पसंद करते हैं उल्लेखनीय है कि संस्थान से हजारों की संख्या में विद्यार्थियों ने स्नातक व स्नातककोर की डिग्री प्राप्त की पास आउट विद्यार्थी देश विदेश में अच्छे व बड़ों पदों पर रहकर संस्था व माता-पिता और क्षेत्र का नाम रोशन कर रहे हैं इस मौके पर प्रो इंद्रजीत, प्रो शिवानी, प्रो स्नेहा , राहुल, प्रीति, अनूप आदि मौजूद रहे |