एसटीएफ अम्बाला ने करीब 5 साल से फरार 50 हजार के ईनामी बदमाश नीरज @गांधी को दबोचा !

अम्बाला : स्पेशल टास्क फोर्स (S.T.F.) अम्बाला द्वारा उच्च अधिकारियों के दिशा-निर्देशानुसार मोस्ट वांटेड पर कार्यवाही करते हुए उप पुलिस अधीक्षक श्री कलभूषण व निरीक्षक निर्मल सिंह इंचार्ज एसटीएफ यूनिट अम्बाला की टीम ने नोएडा (उत्तर प्रदेश)से 50,000 हजार रुपए के ईनामी बदमाश नीरज@गांधी पुत्र सुनील वासी गांव धनोरा थाना मुलाना जिला अम्बाला को काबू किया।
आरोपी के खिलाफ हरियाणा पंजाब में हत्या ,हत्या के प्रयास व लूट- डकैती के अलग-अलग मुकदमे दर्ज है। अपराधी के संगीन अपराध को मध्य नजर रखते हुए माननीय DGP हरियाणा द्वारा अपराधी को पकड़ने के लिए 50,000 रुपये का ईनाम घोषित किया हुआ था ।