भाजपा शीर्ष नेतृत्व द्वारा दी गई जिम्मेदारी को बखूबी निभाऊँगा: चौधरी ज़ाकिर हुसैन
-नूंह में भाजपा जिला कार्यकारिणी द्वारा नव नियुक्त अल्पसंख्यक मोर्चा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष चौ0 ज़ाकिर हुसैन का स्वागत-समारोह आयोजित किया गया
नूह : भाजपा जिला कार्यकारिणी द्वारा भाजपा कार्यालय, नूंह पर पूर्व विधायक चौधरी ज़ाकिर हुसैन को अल्पसंख्यक मोर्चा का राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बनाए जाने पर उनके सम्मान में स्वागत- समारोह आयोजित किया गया। भाजपा पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं द्वारा स्वागत-समारोह के दौरान कोविड-19 व लॉकडाउन की पूरी तरह से पालना की गई। भाजपा पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने नवनियुक्त अल्पसंख्यक मोर्चा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष चौo ज़ाकिर हुसैन पूर्व विधायक का स्वागत- समारोह में पहुंचनें पर नारों व फूल मालाएँ डालकर जोरदार स्वागत किया गया।
स्वागत- समारोह को जिला प्रभारी समय सिंह भाटी व जिलाध्यक्ष नरेन्द्र पटेल ने संबोधित करते हुए कहा कि हमारे जिले से पहली बार कोई कार्यकर्ता राष्ट्रीय टीम में शामिल किया गया है इसलिए भाजपा जिला कार्यकारिणी ने नव नियुक्त अल्पसंख्यक मोर्चा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष चौ0 ज़ाकिर हुसैन का स्वागत कर उनको मुबारकबाद व शुभकामनाएँ दीं।
नव नियुक्त अल्पसंख्यक मोर्चा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष चौ0 ज़ाकिर हुसैन ने स्वागत-समारोह के लिए जिला भाजपा कार्यकारिणी का धन्यवाद व आभार जताया। उन्होंने अल्पसंख्यक मोर्चा का राष्ट्रीय उपाध्यक्ष नियुक्त करने पर प्रधानमंत्री आदरणीय श्री नरेन्द्र मोदी जी, राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जे पी नड्डा जी, हरियाणा के यशस्वी मुख्यमंत्री श्री मनोहरलाल जी, प्रदेशाध्यक्ष श्री ओम प्रकाश धनखड़ जी व भाजपा शीर्ष नेतृत्व का आभार व धन्यवाद किया।
पूर्व विधायक चौo ज़ाकिर हुसैन ने कहा कि भाजपा शीर्ष नेतृत्व द्वारा दी गई इस बड़ी जिम्मेदारी को वो बखूबी निभाएंगे तथा इस पर खरा उतरने की पूरी कोशिश करेंगे। हुसैन ने कहा कि भाजपा ही एकमात्र ऐसी पार्टी है जो समाज के हर वर्ग व 36 बिरादरी को एक साथ लेकर चलने काम करती है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी व प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री श्री मनोहरलाल जी ने सबका-साथ, सबका-विकास व सबका-विश्वास के नारे को चरितार्थ करके दिखाया है। पिछले लगभग साढ़े छ: वर्षों में मेवात क्षेत्र का जितना विकास हुआ है वो भाजपा की सरकार से पूर्व किसी भी सरकार ने मेवात क्षेत्र की तरफ ध्यान नहीं दिया। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में भाजपा की सरकारें मेवात क्षेत्र विकास व रोजगार के क्षेत्र में नई ऊंचाईयों को छूएगा।
उल्लेखनीय है कि पूर्व विधायक चौ0 ज़ाकिर हुसैन मेवात क्षेत्र की 36 बिरादरी के सर्वोच्च नेता हैं। वो तीन बार विधायक रहे हैं। उनके दादा जी मरहूम चौ0 मो0 यासीन खाँ मेवात क्षेत्र के पहले लाॅ ग्रेजुएट थे। उनके दादा जी मरहूम चौ0 मौ0 यासीन खाँ 1926 से 1962 तक विधायक रहे। 1952 में वे निर्विरोध विधायक चुने गए। चौ0 ज़ाकिर हुसैन के पिता जी मरहूम 1962 में पहली बार विधायक चुने गए और मंत्री बनें। वे देश के एकमात्र ऐसे व्यक्ति हैं जो तीन राज्यों पंजाब, हरियाणा व राजस्थान में मंत्री रहे। मरहूम चौ0 तय्यब हुसैन 1971 में गुड़गाँव लोकसभा से व 1980 में फरीदाबाद से लोकसभा सांसद भी रहे। मरहूम चौ0 तय्यब हुसैन मेवात क्षेत्र की 36 बिरादरी के चौधरी थे। उनके देहांत के बाद ये जिम्मेदारी मेवात क्षेत्र के लोगों ने उनके बड़े बेटे चौ0 ज़ाकिर हुसैन को दी जिसे वे अब तक बखूबी निभा रहे हैं। चौ0 ज़ाकिर हुसैन की छोटी बहन श्रीमती जाहिदा खान राजस्थान के कामां तहसील से दूसरी बार विधायक बनीं हैं। मेवात क्षेत्र के साथ-साथ चौ0 ज़ाकिर हुसैन व उनके परिवार का हरियाणा, राजस्थान, पंजाब, दिल्ली, उत्तरप्रदेश व चंडीगढ़ आदि राज्यों में अच्छा खासा रसूख है। इनका परिवार पिछले सौ सालों से भी ज्यादा समय से मेवात क्षेत्र के लोगों की सामाजिक व राजनैतिक रूप से सेवा कर रहा है।
लोगों का कहना है कि भारतीय जनता पार्टी ने पूर्व विधायक चौ0 ज़ाकिर हुसैन को राष्ट्रीय स्तर पर बड़ी जिम्मेदारी देकर देश के अल्पसंख्यकों को पार्टी से जोड़ने का महत्वपूर्ण कदम उठाया है। स्वागत-समारोह को गौसेवा आयोग के पूर्व चेयरमैन भानीराम मंगला, पूर्व प्रत्याशी नौक्षम चौधरी, जिला महामंत्री शिवकुमार आर्य उर्फ बंटी, अल्पसंख्यक मोर्चा के जिलाध्यक्ष रहीश खान अलावलपुर आदि ने संबोधित कर चौ0 ज़ाकिर हुसैन पूर्व विधायक को नई जिम्मेदारी के लिए शुभकामनाएँ दी।
इस अवसर पर युवा भाजपा नेता चौ0 ताहिर हुसैन एडवोकेट, जिला मीडिया प्रभारी मनीष जैन, जिला महामंत्री अनुसूचित जाति के जिलाध्यक्ष गंगादान डागर, किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष रमेश मानूवास, संजय गर्ग उर्फ बिट्टू नूंह, मनोज कुमार मलाई, जिला उपाध्यक्ष राजकुमार गर्ग, जिला उपाध्यक्ष जगन सिंह पार्षद, जिला विस्तारक बलविन्द्र जोगी, भाजपा नेता यावर आलम एडवोकेट, अर्जुन देव चावला, जिला महामंत्री अल्पसंख्यक रफीक खान ईमामनगर, कुलदीप चौहान, मुनैश फौजी, वीरपाल कालियाका, कमल सैनी, बुधराम चौधरी आदि भाजपा नेता व पदाधिकारी मौजूद रहे।
