गुरुग्राम में कोरोना पड़ा नरम, अब ब्लैक फंगस हावी !

गुरुग्राम : साइबर सिटी में कोरोना के पॉजिटिव केस प्रदेश में सबसे अधिक मिले और सबसे अधिक मौतें भी हुई हैं। अब कोरोना संक्रमण की रफ्तार कुछ कम हुई है तो अब ब्लैक फंगस लोगों को डरा रहा है। जिला में अब तक ब्लैक फंगस के 271 पेशेंट की पहचान हो चुकी है। जिनमें से 12 पेशेंट की मौत हो चुकी, जबकि 52 पेशेंट अब तक ब्लैक फंगस को हराकर अपने घर लौट चुके हैं।
जिला में एसजीटी मेडिकल कॉलेज में जहां 20 बैड की व्यवस्था की गई है, वहीं प्राइवेट अस्पतालों में ब्लैक फंगस के पेशेंट एडमिट किए गए हैं। 207 पेशेंट का इलाज किया जा रहा है। जिला में कोरोना संक्रमण के शनिवार को 45 नए पॉजिटिव केस मिले, जबकि एक महीने बाद जिला में नए पॉजिटिव केस के मुकाबले रिकवर होने वाले पेशेंट कम रहे।
जिला में शनिवार को कुल 5219 लोगों के सेम्पल लिए गए, जिनमें से 45 पॉजिटिव केस मिले। ऐसे में अब जिला में एक फीसदी से भी कम पॉजिटिविटी रेट हो गया है। शनिवार को जिला में 44 पेशेंट ही रिकवर हुए, लेकिन तीन पेशेंट की मौत होने से एक्टिव केस में कोई बढ़ोतरी नहीं हुई।
जिला में शनिवार को एक्टिव की संख्या 809 रह गई। वहीं जिला में शनिवार को भी कोरोना से तीन पेशेंट की मौत होने के साथ ही जिला में कुल मौत का आंकड़ा बढ़कर 846 हो गया।