भाजपा महिला मोर्चा ने मनाया स्मृति वृक्षारोपण दिवस !
गुरुग्राम : आज पर्यावरण दिवस को भारतीय जनता पार्टी ने आज स्मृति वृक्षारोपण दिवस के रूप में आयोजित किया गया। इस मोके पर प्रदेश उपाध्यक्ष व महिला मोर्चा प्रदेश प्रभारी पूर्व डिप्टी स्पीकर सन्तोष यादव ने कार्यक्रम में शिरकत की व अपने हाथों से कस्सी चला कर पोधे लगाए ओर उदाहरण पेश किया की महिला मोर्चा बहुत सशक्त है ओर आगे भी हमारी हरियाणा की बेटियाँ बेटों से कम नहीं रहेगी ।
इस मोके पर सभी कोरोना से जिन पुलिसकर्मियों ने अपनी जान गवाई व जो महामारी में सबसे आगे रह कर कार्य किया उनकी स्मृति में पुलिस महिला थाना सेक्टर- 51 मै पोधे लगाये गये। सुमन दहिया जो कि महिला मोर्चे की गुरुग्राम ज़िले की महिला मोर्चे की प्रभारी नियुक्त की गई उन्होंने सभी भाइयों ओर बहनो को इस स्मृति दिवस पर दो मिनट का मोन धारण करवाया व बताया की कुल 11000 से ज़्यादा पोधे आज गुरुग्राम ज़िले में लगाए जाएँगे ।
इस अवसर पर महिला मोर्चे की आई॰ टी सेल इंचार्ज प्राची खुराना भी मोजूद रही , ज़िले की महिला मोर्चे की अध्यक्ष सुंदरी खत्री, वेदु जी उपाध्यक्ष, राखी शर्मा अन्य मंडल अध्यक्ष व 51 Sec की महिला थाने की SHO गरिमा व पूरा स्टाफ़ उपस्थित रहा ।
