जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण द्वारा विश्व पर्यावरण दिवस पर की परियोजना ‘तरु मित्र‘ की शुरूआत !

गुरुग्राम : जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण द्वारा आज विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर ‘तरू मित्र‘ नामक परियोजना की शुरूआत की जा रही है। इस परियोजना की शुरूआत जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण के अध्यक्ष एवं जिला एवं सत्र न्यायधीश एस पी सिंह तथा जिला कारागार भौंडसी के अधीक्षक के मार्गदर्शन पर की गई है । इस अवसर पर जेल परिसर में पैनल अधिवक्ता श्री अभिमन्यु की उपस्थिति में जेल के कैदी जो आजीवन कारावास पर हैं, उनसे पोधरोपण कराया और जेल की सजा तक उन्होंने उनकी देखभाल की जिम्मेदारी ली है ।
इस परियोजना के तहत जेल परिसर में कैदियों की मदद से खाद गड्डे तैयार पोधो का रख रखाव किया जाएगा।यह परियोजना पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय के न्यायधीश एवं हरियाणा राज्य विधिक सेवाएं प्राधिकरण पंचकूला के कार्यकारी अध्यक्ष के दिशा निर्देशानुसार किया गया। जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण की सचिव एवं मुख्य न्यायायिक दंडाधिकारी ललिता पटवर्धन ने बताया कि जेल के कैदी जो आजीवन कारावास पर हैं, के द्वारा पौधारोपण उपरांत इन पौधों की देखभाल करेंगे।
इस परियोजना के तहत बच्चों के मनोबल बढ़ाने तथा उन्हें पर्यावरण संरक्षण के लिए भी प्रेरित किया जाएगा ताकि वे पर्यावरण के प्रति अपने नैतिक कत्र्तव्यों को समझ सकें। इस परियोजना का उद्देश्य लोगों का पर्यावरण के प्रति सकारात्मक दृष्टिकोण रखते हुए उन्हें पौधारोपण के लिए प्रेरित करना है ताकि आने वाली पीढ़ी को स्वच्छ व सुंदर वातावरण मिल सके। उन्होंने बताया कि इसी कड़ी में गुरुग्राम के सभी चाइल्ड केयर संस्थानों में भी खाद के गड्ढे तैयार किये गए ताकि सघन पौधारोपण अभियान चलाया जा सके। इस दौरान चाइल्ड केयर संस्थानों में रहने वाले बच्चो को स्वयं द्वारा लगाए गए पौधों की देखभाल की शपथ दिलाई गई। साथ ही, संस्थानों में पेंटिंग और पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया ।
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, गुरुग्राम के पैनल अधिवक्ताओं ने भी पोधारोपण कर पर्यावरण दिवस मनाया गया। अर्थ सेव्यर्ज़ फ़ाउंडेशन, बँधवारी में रह रहे वरिष्ठ नागरिकों और मानसिक रूप से अक्षम लोगों ने भी खाद गड्ढे बनाकर और पोधारोपन करके पर्यावरण दिवस मनाया और प्रकृति की रक्षा करने का संदेश लोगों को दिया।