कूड़ा कचरा ना फैलाएं, हर एक पानी की बून्द और हर एक वृक्ष कीमतीः डॉक्टर पवन
फर्रुखनगर (नरेश शर्मा) : विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर फरुखनगर के विभिन्न हिस्सों में सरकारी और गैर सरकारी संगठनों की ओर से वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसी कडी मे भाजपा पदाधिकारियों ने मंडल अध्यक्ष दौलतराम की अगुवाई में चांद नगर रोड पर वृक्षारोपण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया एवं नवनिर्वाचित ओबीसी मोर्चा मंडल अध्यक्ष डॉ पवन यादव को सभी पदाधिकारियों ने मिठाई खिलाकर उन्हें शुभकामनाएं दीं।
इस दौरान महामंत्री शिवचरण सिमार, बीजेपी के वरिष्ठ कार्यकर्ता प्यारेलाल सैनी, विनोद प्रधान, राजू किडवाल, मास्टर ज्ञान चंद मुख्य रूप से मौजूद रहे। मंडल अध्यक्ष दौलतराम ने बताया कि प्रकृति का संरक्षण वर्तमान समय में अनिवार्य हो गया है। पेड़ लगाकर ही प्रकृति में हो रहे बदलाव को समाप्त किया जा सकता है। इससे न केवल प्राकृतिक संतुलन बना रहता है, बल्कि इंसानों को जीवन भी प्रदान करने में सहयोग मिलता है। उन्होंने कहा कि वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के संक्रमण का शिकार हुए आमजन एवं पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं की स्मृति में वृक्षारोपण किया गया है।
इस अवसर पर बालाजी हास्पिटल संचालक एवं नवनिर्वाचित ओबीसी मोर्चा मंडल अध्यक्ष डॉ पवन यादव ने पर्यावरण दिवस पर देशवासियों और प्रदेशवासियों से अपील की है कि किसी भी जगह पर सिंगल यूज प्लास्टिक और कूड़ा कचरा ना फैलाएं, हर एक पानी की बून्द और हर एक पेड़ कीमती है इसे जितना हो सके उतना सहेज कर रखें, कोरोना महामारी ने बखूबी बताया है कि ऑक्सीजन की आवश्यकता मानव जीवन में किस प्रकार है इसे देखते हुए जितना हो सके उतने वृक्ष लगाएं।
