रिंग रोड पर चरितार्थ हो रही “सूत ना कपास जुलाहों में लठम लठ्ठा” वाली कहावत !
फर्रुखनगर (नरेश शर्मा) : सूत ना कपास जुलाहों में लठम लठ्ठा वाली कहावत इन दिनों फर्रुखनगर क्षेत्र में रिंग रोड की मांग को लेकर हो रही है। स्थानीय विधायक के कार्यकर्ता रिंग रोड को को पास हुआ बता कर लोगों को गुमराह कर रहे है। जबकि वास्तविकता इससे काफी दूर है। झूठी अफवाह फैला का क्षेत्र के लोगों को गुमराह करने वाले चापलुस कार्यकर्ता यह नहीं जानते की आज की जनता काफी जागरूक हो चुकी है। फर्रुखनगर के रिंग रोड को लेकर कोई भी फाईल सरकारी दफ्तरों में सक्रिय नहीं है। इलाके के लोगों द्वारा रिंग रोड बनवाने की मांग जायज है। इसका पूरा क्षेत्र एकमुस्त सर्मथन करता है।
यह बात बीजेपी अनुसुचित मोर्चा के जिला महामंत्री चौधरी ज्ञानचंद बंगालिया ने कहा कि वह मानते है कि फर्रुखनगर नपा चेयरमैन सुमन यादव पालिका के कुछ पार्षदों , पत्रकारों द्वारा जनवरी 2020 में रिंग बनाने की मांग को लेकर उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला को पत्र सौंपा था। लेकिन अभी तक यह मामला ठंडे बस्ते में ही है। वहीं स्थानीय विधायक के कार्यकर्ता रिंग रोड पास होने की अफवा फैला कर झूठी वाहवाही लुटने पर लगे है। अगर सम्बंधित विभाग के अधिकारियों और सरकारी सूत्रों की माने तो फर्रुखनगर रिंग रोड़ को लेकर अभी तो न तो सीएम की कोई घोषणा हुई है और न ही सरकारी दफ्तरों से इस मुद्दे को लेकर किसी प्रकार की कोई गतिविधि को आगे बढाया गया है। इस विषय को लेकर फर्रुखनगर की जनता द्वारा उठाई जा रही मांग जाईज है। इसका सभी वर्ग के लोग सर्मथन कर रहे है। बीजेपी पार्टी कार्यकर्ता भी इस रिंग रोड बनवाने की मुहिम से जुडें है।
उन्होंने गत दिनों सीएम के नाम ज्ञापन भी सौंपा है। मुहिम को सफल बनाने के लिए सभी कार्यकर्ता सीएम के समक्ष भी मांग रखेंगे। ताकि रिंग रोड जल्द से जल्द स्वीकृत हो सके और इलाके के लोगों को जाम की हालात से निजात मिले। उन्होंने बताया कि फर्रुखनगर को उप मंडल का दर्जा दिलाने पर मुख्यमंत्री सहित शीर्ष नेताओं को दरकिनार करके श्रेय लेने वाले नेताओं पर एक कहावत स्टिक बैठती है कि खेत से निकाली गई उपज में एक मुठठी दाने डाल कर कुछ लोग पूरी रास पर कब्जा जमा रहे है। फर्रुखनगर उप मंडल बनाने में किसा सबसे ज्यादा योगदान किसा रहा इलाके की जनता भली प्रकार से जानती है। उन्होंने बताया कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार जब से माननीय मुख्यमंत्री मनोहर लाल खटटर के नेतृत्व में सत्तासीन हुई है। तब से प्रत्येक इलाके में बिना किसी भेदभाव के विकास को गति देने का कार्य किया जा रहा है।
बीजेपी सरकार के पिछले 7 सालों के कार्याकाल में फर्रुखनगर जैसे पिछडे इलाके में जहां सडकों का निर्माण, बाईपास, पचास बैड का अस्पताल, फर्रुखनगर को उप मंडल का दर्जा देने आदि जैसे प्रमुख्य कार्य किए गए है। इससे पूर्व की सरकारों ने इस इलाके के लोगों को मात्र वोट बैंक ही समझ रखा था। विकास के नाम पर केवल लोगों को झूठे आश्वासन ही मिलते थे। उन्होंने बताया कि एह प्रदेश की पहली सरकार है जो किसी जनप्रतिनिधि द्वारा नहीं बल्कि आमजन द्वारा उठाई गई उप मंडल की मांग पर स्वीकृति की मोहर लगाई है।
