मनोहर लाल सरकार में भ्रष्टाचार बढ़ा, बानगी है ये नई सड़क !
फर्रुखनगर (नरेश शर्मा) : मनोहर लाल सरकार में भ्रष्टाचार बढ़ा है जिसकी बानगी एक सड़क ही खुद कह रही है । हाल ही में वर्षो बाद रामपुर से खंडेवला तक रोड़ बनाया जा रहा है, लेकिन सिर्फ देखने में ही रोड़ नज़र आता है। यदि समय रहते सरकार का कोई ईमानदार अधिकारी जांच करें तो बनते हुए रोड़ पर ठेकेदार द्वारा किया हुआ भ्रष्टाचार साफ नजर आ रहा है। लेकिन मौके पर पहुंचे ग्रामीण आपस में बात कर कर रहे हैं कि इस सरकार में भ्रष्टाचार सरकार पर भारी पड़ रहा है। कुछ नहीं होगा। ये सब अधिकारियों की ही देखरेख में होता है। ऐसे में सवाल उठता है क्या सरकार और सरकार के नुमाइंदे कुछ करेंगे !
