रविवार को गुरुग्राम में तीन जगह हुआ ड्राइव थ्रू वैक्सीनेशन, 590 ने लगवाया टीका !

– 18 से 44 वर्ष आयु वर्ग के लिए डीएलएफ सिटी सेंटर मॉल में ड्राइव थ्रू वैक्सीनेशन हुआ
गुरुग्राम : गुरुग्राम में बढ़ रहे ड्राइव थ्रू वैक्सीनेशन के क्रेज को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने रविवार 30 मई को गुरुग्राम शहर में तीन स्थानों पर ड्राइव थ्रू वैक्सीनेशन का कार्यक्रम आयोजित किए गए।
वैक्सीनेशन कार्य को देख रहे गुरुग्राम के उप सिविल सर्जन डॉक्टर एमपी सिंह ने बताया कि गुरुग्राम शहर में ड्राइव थ्रू वैक्सीनेशन का कार्यक्रम बेहद सफल हो रहे हैं । रविवार 30 मई को शहर में 3 स्थानों पर यह कार्यक्रम रखा गया था। उन्होंने बताया कि 18 से 44 वर्ष आयु वर्ग के व्यक्तियों के लिए डीएलएफ सिटी सेंटर मॉल में ड्राइव थ्रू वैक्सीनेशन आयोजित किया गया, जहां पर पहले आओ पहले पाओ के आधार पर 500 स्लॉट के विरुद्ध 590 व्यक्तियों ने वैक्सीन लगवाई। यहां पर कोविशील्ड वैक्सीन की डोज दी जाएगी।
उन्होंने बताया कि बाकी दो जगहों पर 45 वर्ष से ऊपर के व्यक्तियों को कोरोना रोधी वैक्सीन की डोज दी गई। ये दोनों जगह कैंडोर टेकस्पेस की थी। एक जगह सेक्टर 21 में और दूसरी जगह सेक्टर 48 में है, जहां पर 250- 250 स्लॉट रखी गई थी और दोनों ही जगह कोवैक्सीन की डोज दी गई। सेक्टर 21 में 108 व्यक्तियों और सेक्टर 48 में 218 व्यक्तियों ने वैक्सीन लगवाई।
इस प्रकार रविवार को इन तीनों जगहों पर ड्राइव थ्रू वैक्सीनेशन के कार्यक्रम के माध्यम से 916 व्यक्तियों को कोरोना रोधी वैक्सीन की डोज दी गई। ड्राइव थ्रू वैक्सीनेशन के लिए किसी प्रकार के पहले रजिस्ट्रेशन या अपॉइंटमेंट का स्लॉट बुक करने की आवश्यकता नहीं होती। इसके अलावा, गांव डूंडाहेड़ा में किन्नरों के लिए लगाए गए वैक्सीनेशन कैंप में 190 व्यक्तियों ने कोरोना रोधी वैक्सीन की डोज ली ।