मायावती पर अश्लील टिप्पणी करने पर फिल्म स्टार रणदीप हुड्डा के खिलाफ गुरुग्राम में शिकायत !
-सेक्टर 37 थाने के बाहर भीमसेना का प्रदर्शन, भीमसेना चीफ़ अनशन पर
-एफआईआर दर्ज नहीं हुई तो होगा चक्का जाम और हरियाणा बंद का आह्वान
गुरुग्राम : फिल्म अभिनेता रणदीप हुड्डा की एक 43 सैकेंड की वीडियो पर जमकर बवाल मच रहा है। इस वीडियो में रणदीप हुड्डा ने उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री और बसपा सुप्रीमो बहन मायावती पर अश्लील, अपमानजनक और बेहद गंदी टिप्पणी की है। इंडिया टुडे के एक टॉक शो में रणदीप हुड्डा ने मायावती के बारे में अश्लील जोक सुनाया है। मामले की गभीरता को देखते हुए भीमसेना के संस्थापक एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष नवाब सतपाल तंवर ने गुरुग्राम के सेक्टर 37 थाने में शिकायत दर्ज कराई है। रणदीप हुड्डा पर एफआईआर और गिरफ्तारी की मांग को लेकर भीमसेना चीफ़ नवाब सतपाल तंवर 27 मई से अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर हैं। तंवर सेक्टर 37 थाने में अनशन पर बैठे हैं और शनिवार को भीमसेना के सैंकड़ों भीम सैनिकों ने थाने के बाहर जमकर प्रदर्शन किया है और सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।
रणदीप हुड्डा की एक वीडियो क्लिप तीन दिन से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है और #ArrestRandeepHooda ट्विटर पर ट्रेंड कर रहा है। बॉलीवुड अभिनेता रणदीप हुड्डा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। इसमें वो मायावती के बारे में अपमानजनक, अश्लील और बहुत गंदा मजाक करते हैं। इस दौरान वो वहां बैठे दर्शकों से कहते हैं कि, “वो उन्हें एक ‘डर्टी जोक’ सुनाना चाहते हैं। वो कहते हैं कि ‘मायावती 2 बच्चों के साथ जा रही होती हैं। इस दौरान एक व्यक्ति ने उनसे पूछा कि ये बच्चे जुड़वा हैं? तो मायावती ने कहा कि नहीं एक चार साल का है दूसरा आठ साल का है। इसके बाद उस आदमी ने कहा मुझे विश्वास नहीं होता कि कोई आदमी वहां दो बार भी जा सकता है।”
भीमसेना चीफ़ सतपाल तंवर ने रणदीप हुड्डा के इस वीडियो को नस्लवादी, जातिवादी, अश्लील, स्त्री विरोधी, जातिसूचक और अपमानजनक करार दिया है। बीते दिनों तंवर ने सेक्टर 37 थाने में इसकी शिकायत दर्ज कराई और रणदीप हुड्डा को गिरफ्तार करने की मांग की। लेकिन तत्काल एफआईआर दर्ज ना होने पर तंवर थाने के प्रांगण में ही अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर बैठ गए हैं। जिससे पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। मामला यहीं थमता नज़र नही आ रहा है। शनिवार को भीम सेना के सैंकड़ों भीम सैनिकों ने सेक्टर 37 थाने का घेराव किया और धरने पर बैठ गए। भीम सैनिकों ने हरियाणा की भाजपा खट्टर सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। भीम सेना प्रमुख नवाब सतपाल तंवर का कहना है कि उनकी शिकायत पर यदि रणदीप हुड्डा के खिलाफ एफआईआर दर्ज करके उन्हें गिरफ्तार नहीं किया गया तो गुरुग्राम में चक्का जाम किया जाएगा और हरियाणा बंद का आह्वान किया जाएगा।
उधर रणदीप हुड्डा को संयुक्त राष्ट्र की जंगली जानवरों की प्रवासी प्रजातियों के संरक्षण संबंधी संधि (सीएमएस) के राजदूत (एंबेसडर) के पद से हटा दिया गया है। संयुक्त राष्ट्र ने अपना आधिकारिक बयान जारी करके इसके बारे में बताया। संयुक्त राष्ट्र ने कहा की नस्लवादी, जातिवादी, अश्लील और महिला विरोधी बात कहकर रणदीप हुड्डा ने पूरे भारत देश का नाम बदनाम किया है। याद दिला दें कि रणदीप को फरवरी 2020 में तीन साल के लिए राजदूत नियुक्त किया गया था।