गुरुग्राम में कोरोना की रफ़्तार पड़ी धीमी पर डरा रहा है ब्लैक फंगस !

गुरुग्राम : जिले में जहां पिछले डेढ़ महीने में कोरोना संक्रमण ने लोगों को डरा कर रख दिया है, वहीं अब ब्लैक फंगस भी लोगों को डराने लगा हुआ है। गुड़गांव में पिछले एक सप्ताह में ही ब्लैक फंगस के 190 केस हो गए हैं। जिनमें से 20 केस पिछले दो दिन में मिले हैं। हालांकि जिला में ब्लैक फंगस के नौ पेशेंट ठीक भी हो गए हैं, यह राहत देने वाली खबर है।
वहीं जिला में गुरुवार को 171 नए पेशेंट मिले, जबकि पांच पेशेंट ने संक्रमण से दम तोड़ दिया। जिससे कोरोना संक्रमित का कुल आंकड़ा बढ़कर 179427 हो गए, जबकि मौत के मामले बढ़कर जिला में 784 हो गए हैं। लेकिन अब जिला में एक्टिव केस का आंकड़ा कम होकर 2554 रह गए हैं। जिनमें से अब तक केवल 399 पेशेंट ही अस्पतालों में एडमिट हैं।