हरियाणा में दहशत : फाइनेंसर का अपहरण कर लिए 5 लाख, 25 लाख की और मांगी रंगदारी !
करनाल : एक फाइनेंसर से बदमाशों द्वारा 25 लाख रुपये की रंगदारी मांगे जाने का मामला सामने आया है जबकि पांच लाख पहले ही हड़प चुके है। रंगदारी न देने पर फाइनेंसर को परिवार सहित जान से मारने की धमकी दी है, जिससे परिवार दहशत में है।
लोटियान गली वासी प्रवीन गर्ग ने बताया कि वह फाइनेंस का काम करता है और मेरठ रोड पर कार्यालय बनाया हुआ है। 23 मई को रात करीब 10 बजे विक्की उर्फ मनोज वासी कोट महोल्ला अपने 8-10 साथियों के साथ उसके घर पर आये और गेट खोलते ही अंदर घुस गये। वह डर के चलते छिप गया तो उन्होंने उसकी पत्नी के साथ बदतमीजी करते हुए घर में छानबीन करने लगे। बाद में जाते समय आरोपितों ने धमकी देते हुए कहा कि वह उसे उनके पास भेज दें।
अगले दिन सुबह करीब साढ़े 11 बजे विक्की ने उनके घर एक युवक भेजा, जिसने अपने मोबाईल से विक्की से बात करवाई व अपने पास बुलाया। जब मना किया तो धमकी देने लगा। डर के चलते वह उसके बताए ठिकाने पर गया तो वहां कई युवक पहले ही पिस्तौल व डंडों आदि से लैस होकर वहां पर मौजूद थे। उन्होंने मारपीट कर गाली – गलौज करने लगे और 25 लाख रु. की मांग की। उसने इंकार किया तो जान से मारने की धमकी देने लगे। फिर वहीं अपने जानकार सुरेंद्र कुमार उर्फ सिंदर वासी अशोक नगर से फोन कर आरोपितों को पांच लाख रुपये देने को कहा।
इसके बाद आरोपित उसे जबरन गाडी में बैठा कर न्यू रमेश नगर स्थित गैस एजेंसी के पास ले गए जहां आरोपित कहने लगे कि वह अपने जानकार से 11 लाख रुपये दिलवाएं। इस पर जानकार ने इतनी राशि होने से इंकार किया। फिर मुख्य आरोपित विक्की ने सुरेंद्र कुमार उर्फ सिंदर को फोन किया और उसे कहा कि वह उससे पाच लाख रुपये और देने के लिए कहा।
उसने डर के चलते फिर सुरेंद्र को आरोपितों को पांच लाख रुपये देने के लिए कहा। इसके बावजूद आरोपितों ने उसे धमकी दी कि 15 लाख रुपये और देने होंगे। उन्हें एक सप्ताह में उससे कुल 25 लाख रुपये लेने है और न देने पर परिवार सहित उसे जान से मार देंगे। इस वारदात के बाद उसका पूरा परिवार दहशत में है।